
कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन जारी है और इस मुश्किल वक्त में ऐक्टर लोगों की बड़ी मदद कर रहे हैं। बीते दो हफ्तों से वह मुंबई से प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके घर पहुंचा रहे हैं। सोनू दिन-रात इस काम में जुटे हैं। सोनू ने जिन लोगों को घर भेजा उनमें से एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम सोनू के नाम पर रखा है। यह बात सोनू के दिल को छू गई। बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्त सोन सूद लोगों के महीसा बन चुके हैं। उन्होंने बॉम्बेटाइम्स से बात करके मजेदार बात बताई। सोनू ने बताया कि उन्होंने 12 मई को एक ग्रुप को दरभंगा भेजा था। इस ग्रुप में दो महिलाएं गर्भवती थीं। यह ग्रुप घर पहुंच गया और महिला को बच्चा हुआ। उस परिवार ने सोनू को फोन करके बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। जब सोनू ने उनसे पूछा कि सोनू सूद कैसे सोनू श्रीवास्तव हुआ ना? इस पर महिला ने बताया, 'नहीं हमने बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्तव रखा है।' सोनू बताते हैं कि यह बहुत स्वीट था, इस बात ने मेरा दिल छू लिया। गवर्नर ने कॉफी पर बुलाया सोनू के लिए बुधवार का दिन खास था। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशयारी ने उनको फोन करके उनकी तारीफ की। सोनू सूद का कहना है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। सोनू ने बताया, उन्होंने मेरे काम की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि हमें मिलना चाहिए, कल परसों आओ कॉफी पीते हैं। रोजाना आ रहे हैं करीब 56 हजार मेसेज सोनू बताते हैं, लोग लगातार कॉल कर रहे हैं, कितने लोगों को भेज रहे हैं। मुझे पूरे भारत से करीब 56 हजार मेसेज रोजाना आते हैं। यह चैलेंज है लेकिन हेल्प करना भी सुकून देने वाला है। भगवान क्या-क्या सिखाता है और क्या-क्या कराता है। यह हैरतंगेज है। मुझे हर जगह से बहुत प्यार मिल रहा है। सो भी नहीं पा रहे सोनू सूद सोनू से जब पूछा गया कि उनका दिन बहुत जल्दी शुरू हो जाता होगा? उन्होंने जवाब दिया, हम सोते कहा हैं? मैं कभी-कभी 4 बजे तक जागा रहता हूं, कभी 6 बजे तक जवाब देता रहता हूं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gAVXqD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment