Sunday, May 31, 2020

म्यूजिक डायरेक्टर ही नहीं सिंगर भी थे वाजिद खान, इन 10 गानों ने चमकाया था करियर

फिल्म जगत ने अपने एक और चेहरे को हमेशा के लिए खो दिया है। वाजिद खान के निधन के बारे में सुनकर इस वक्त सभी हैरान हैं। केवल 42 साल की उम्र में इस तरह उनके अलविदा कहने से हर कोई हैरान है। रविवार 31 मई को तबीयत बिगड़ी और उन्हें फौरन हॉस्पिटलाइज किया गया। नौबत वेंटिलेटर पर रखने की आ गई। बताया जाता है कि इलाज के दौरान टेस्ट में वाजिद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है। हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है। वैसे तो साजिद-वाजिद अपने म्यूजिक कम्पोज़ के बेहतरीन टैलंट को लेकर जाने जाते थे, लेकिन यहां हम आपको उनके उन गानों की झलकियां दिख रहे हैं, जिसमें साजिद ने अपनी आवाज दी है। जी हां, बेहतरीन म्यूजिक लिरिसिस्ट, डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह शानजदार सिंगर भी थे। अपने 22 साल के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। आइए, एक नजर बॉलिवुड को दिए उनके बेहतरीन म्यूजिक पर, जिनमें उन्होंने अपना आवाज का जमकर जादू चलाया है। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या से वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इसके इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। बताया गया है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dm2p2z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment