बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के बल पर बॉलिवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने हाल ही में मुंबई की प्राइम लोकेशन पाली हिल पर एक ऑफिस खरीदा है। इसकी कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल होने के बाद यह चर्चा में है। बता दें कि इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इसे खरीदने की बात पर उनकी फैमिली का क्या रिऐक्शन था। नए प्रॉडक्शन हाउस के चर्चे कंगना रनौत में एक आलीशान बंगला खरीदा है जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं। इसे वह अपने हाल ही में लॉन्च हुए प्रॉडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के लिए इस्तेमाल करेंगी। लॉकडाउन के पहले उन्होंने यहां कुछ फोटोशूट भी करवाए थे। चाहती थीं अपना स्टूडियो इस प्रॉपर्टी के बारे में कंगना बताती हैं कि वह अपना खुद का स्टूडियो बनाना चाहती थीं, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से वह पहले ऐसा नहीं कर पाईं। 'मणिकर्णिका' के बाद चीजें बदलीं और उन्होंने अपने हिसाब का ऑफिस तैयार किया। कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवारवाले इसके सख्त खिलाफ थे। नैचरल स्पेस चाहती थीं कंगना कंगना बताती हैं कि उनके करीबियों ने समझाया कि वह रेंट पर भी ले सकती हैं। हालांकि कंगना का जवाब था कि वह कांच के शीशों में पैक होकर काम नहीं करना चाहतीं। वह अपने आसपास ऑर्गैनिक फैब्रिक और प्लांट्स चाहती थीं। सीए ने भी किया था मना कंगना ने बताया कि उनके सीए ने भी कहा कि वह पैसे बॉन्ड्स में या रेस्ट्रॉन्ट में इनवेस्ट कर लें। वहीं उनके परिवार को भी लग रहा था कि वह पैसा बर्बाद कर रही हैं। वह कहती हैं, घरवाले मेरी जान के पीछे पड़ गए थे लेकिन परिवार के खिलाफ जाना अब तक जारी है। कंगना कहती हैं कि यह चैलेंज था, अब देखना है कि यह सही इनवेस्टमेंट था या नहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gjIsey
via IFTTT
No comments:
Post a Comment