Tuesday, May 26, 2020

इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' दुबई में रिलीज, 2 महीने बाद 27 मई से खुले सिनेमाघर

दिवंगत ऐक्टर कोरोना संक्रमण के कारण भारत में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। इसे यहां डिजिटल प्लैटफॉर्म पर जारी किया गया, जहां दर्शकों ने इरफान की इस फिल्म को खूब सराहा। अब उनकी फिल्म थिअटर में रिलीज होने जा रही है। जी चौंकिए नहीं। ऐसा इंडिया में नहीं बल्कि दुबई में होने जा रहा है। वहां करीब दो महीने बाद सख्त नियमों के साथ सिनेमाघर खोले गए हैं। बता दें कि अंग्रेजी मीडियम इरफान की अंतिम फिल्म थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ने खुद एक वीडियो जारी कर कहा था कि शायद वह रहें या ना रहें लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी इस फिल्म को खूब प्यार मिले क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत और प्यार से इस फिल्म को बनाया है। अंतिम फिल्म थी इरफान की कैंसर से पीड़ित इरफान खान जब इस अंतिम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब भी उन्हें कई बार दिक्कतें हुई थीं। पर, वह इस फिल्म को किसी भी तरह से पूरा कर लेना चाहते थे। इरफान जब गए तो सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश रोया था। अब इरफान को श्रद्धांजलि के तौर पर दुबई में भी हॉल खुलते ही उनकी फिल्म दिखाई जी रही है। विदेशों में भी लोकप्रिय थे इरफान दरअसल, इरफान खान भारतीय फिल्मों के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय रहे। हॉलिवुड और बॉलिवुड में उन्होंने बराबर काम किया और हर जगह खूब तारीफ और प्यार पाने में सफल रहे। यही वजह है कि 29 अप्रैल को इरफान जब यह दुनिया छोड़कर गए तो हर तरफ उनकी याद में आंखें नम थीं। इस वीडियो में भी रुला गए थे इरफान ने इस वॉइस नोट में कहा था कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके लिए बहुत खास है। उनकी दिली ख्वाहिश थी कि इसे उतने ही प्यार से प्रमोट करें जितने प्यार से इसे बनाया है। उन्होंने बताया था कि उनके अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं। उन्होंने पॉजिटिविटी का मेसेज भी दिया था। इरफान खान को 2018 में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देकर फैंस को झटका दिया था। इरफान खान इस बीमारी का इलाज लंदन में करवा रहे थे। भारत आने के बाद वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप्स करवाते रहते थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3go8tcF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment