Wednesday, May 27, 2020

Abram Khan Birthday: आपका दिल जीत लेंगे अबराम के ये क्यूट वीडियोज

बॉलिवुड के शहंशाह और गौरी खान का सबसे छोटा बेटा अबराम पर हमेशा से मीडिया का अटेंशन रहा है। अबराम अब 7 साल का हो गया है लेकिन आज भी अबराम के पुराने वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। आइए, अबराम के जन्मदिन पर उसके कुछ ऐसे ही वीडियो देखते हैं जिसमें वह बेहद क्यूट लग रहे हैं। IPL मैचों के दौरान कई बार लोगों के दिल जीत चुका है अबराम शाहरुख खान आईपीएल की टीम कोलकाता नाइड राइडर्स के मालिक हैं। ऐसे में आईपीएल मैचों के दौरान वह अक्सर अबराम को अपने साथ लाते रहे हैं। जब भी अबराम आईपीएल मैच में पहुंचा है सारे कैमरे उसी को कैद करने लग जाते हैं। यहां देखें, अबराम का एक बेहद क्यूट वीडियो: I For India में शाहरुख के साथ परफॉर्म करता अबराम I For India वर्चुअल कॉन्सर्ट ने अपना सिंगिंग टैलंट दिखाया और इस परफॉर्मेंस में खास बात यह रही कि इसमें शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम ने भी परफॉर्म किया। इस वीडियो में फैन्स के लिए अबराम का आना सबसे अच्छा सरप्राइज पैकेज रहा। शाहरुख और अबराम ने वीडियो में कुछ बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखा हैं। वीडियो के लास्ट में अबराम भी शाहरुख से कहता है, 'पापा, बहुत हो गया।' अबराम मीडिया के सामने लाते रहे हैं शाहरुख खान शाहरुख खान बचपन से ही अबराम को मीडिया के सामने लाते रहे हैं। मीडिया का भी खास फोकस अबराम पर रहा है। 3 साल पहले ईद का वह वीडियो कौन भूल सकता है जब अबराम शाहरुख के साथ मन्नत के बाहर फैन्स से मिलने के लिए बाहर आया था। अबराम को अपने साथ रखते हैं शाहरुख शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। इसलिए बचपन से ही शाहरुख अपनी शूटिंग पर भी अबराम को साथ ले जाया करते थे। हालांकि शाहरुख की यह आदत गौरी को कुछ खास पसंद नहीं थी क्योंकि वह घर पर अकेली रह जाती थीं। बचपन से क्यूटनेस का गोला हैं अबराम शाहरुख और गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम को हमेशा मीडिया का एक्सट्रा अटेंशन मिलता रहा है। शाहरुख भी बचपन से ही अबराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं। जरा अबराम की इन क्यूट तस्वीरों को देखें।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dcCWss
via IFTTT

No comments:

Post a Comment