बॉलिवुड ऐक्टर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल कोरोना वायरस के कारण हुए में सोनू महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। वह भारत के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं। सोनू लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और उनसे संपर्क करने वाले लोगों को जवाब भी दे रहे हैं। उनसे संपर्क करने वाले लोगों से सोनू वादा कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अपने प्रियजनों से दोबारा मिलेंगे। सोशल मीडिया पर कई लोग अपने भाइयों से मिलने को बेताब हैं और सोनू ने हर भाई को भाई से मिलाने की तैयारी की है। सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही फंसे हुए अपने परिवारों से मिलेंगे। शेयर किए कॉन्टैक्ट नंबर्स सोनू ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं। सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी। धन्यवाद।' हर भाई को भाई से मिलवाएंगे सोनू एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सोनू सूद सर, यूपी के रहने वाले मेरे भाई शाहजेब पिछले 6 महीने से महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं। उन्होंने वापस आने के लिए हर रास्ता आजमाया लेकिन असफल रहे। प्लीज उन्हें यूपी में कहीं भी पहुंचाने में मदद करें ताकि हम दोबारा उनसे मिल सकें।' इसी तरह नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोनू को ट्वीट कर कहा कि उनके भाई 3 महीने से महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं और उन्हें किसी तरह यूपी में कहीं भी पहुंचाने में मदद करें। बता दें कि सोनू सूद ने अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके घर तक पहुंचने में मदद की है। इसके लिए सोनू ने न केवल बसों का इंतजाम किया है बल्कि वह और उनकी टीम प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। सोनू के इस काम के लिए बॉलिवुड सिलेब्रिटीज सहित सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3d6hLbn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment