Saturday, September 25, 2021

Nushrratt Bharuccha की फिल्‍म 'जनहित में जारी' की शूटिंग शुरू, सामने आईं तस्‍वीरें

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की अपकमिंग फिल्‍म 'जनहित में जारी' में जारी की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड ने फिल्‍ममेकर राज शांडिल्य के साथ हाथ मिलाया है। फिल्‍म में अन्नू कपूर, अनुद सिंह ढाका और पारितोष त्रिपाठी जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आएंगे। 'जनहित में जारी' एक असामान्य लेकिन प्रासंगिक और कॉमिडी फिल्‍म है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के चंदेरी में शुरू हुई। बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म अपने सब्‍जेक्‍ट के जरिए पुरानी परंपराओं को तोड़ने की कोशिश करेगी। नुसरत का अलग अवतारफिल्म में नुसरत बिल्‍कुल अलग अवतार में नजर आएंगी। ऐसा रोल उन्‍होंने पहले नहीं किया है। अपने किरदार के बारे में ऐक्‍ट्रेस कहती हैं, 'जनहित में जारी एक बेहद दिलचस्प कॉन्सेप्ट है। जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तुरंत फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला कर लिया। 'ड्रीम गर्ल' के बाद एक बार फिर राज शांडिल्‍य के साथ फिल्म करना एक बेहतरीन एहसास है।' अलग तरह की कहानियों का प्रशंसकवहीं, अपने दूसरे प्रॉडक्शन के बारे में प्रड्यूसर विनोद भानुशाली कहते हैं, 'मैं हमेशा ऐसी अच्छी कहानियों का प्रशंसक रहा हूं जो आपको सोचने पर मजबूर करती है। जनहित में जारी बिल्कुल ऐसी ही है। राज की कहानी मनोरंजक होती है और अच्छा संदेश भी देती है। नुसरत इस फिल्म के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाने और दर्शकों को आश्चर्यचकित करने जा रही हैं।' शहरी दर्शकों को भी पसंद आएगी फिल्‍म राज शांडिल्य ने कहा, 'यह देखते हुए कि भारत का ज्‍यादातर हिस्सा छोटे शहरों और गांवों में रहता है, एक फिल्ममेकर के रूप में मेरी कोशिश उनकी कहानियों को मुख्यधारा में लाना है। जनहित में जारी न केवल कुछ सामाजिक और प्रासंगिक मुद्दों को संबोधित करती है बल्कि कुछ ऐसी चीजों पर भी जोर देती है जिन पर हमें विचार करने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि यह विषय शहरी दर्शकों को भी पसंद आएगा। नुसरत एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और 'ड्रीम गर्ल' के बाद मैं इस फिल्म के लिए उनके अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता था।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ALPene
via IFTTT

No comments:

Post a Comment