बीते दिनों ऐक्टर को कोरोना होने की खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी। अब ऐक्टर की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। उनका तीसरा COVID-19 टेस्ट नेगेटिव निकला है। उनकी तरफ से स्टेटमेंट जारी करके इस बारे में जानकारी दी गई है। नहीं था कोई भी लक्षण स्टेटमेंट में लिखा है कि कहना सही होगा कि इस वक्त चीजों पर यकीन नहीं हो रहा। कभी बुरे से बुरे सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की मुसाबीत हमारे लिए रोज की हकीकत बन जाएगी। लेकिन ऐसा हो गया। कुछ दिन पहले मुझे रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए जाना पड़ा। इसमें सरकार की गाइडलाइन के तहत COVID-19 का टेस्ट भी जरूरी था। मेरे साथ मेरी बेटी भी गई थी और हम मजाक कर रहे थे और हमें पूरा यकीन था कि यह सिर्फ औपचारिकता है और जिंदगी जल्द नॉर्मल होगी। टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया। कुछ ही घंटों बाद हमने घर के एक फ्लोर को आइसोलेशन जोन बना दिया। हिंदुजा और लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने हमें काफी जानकारी दी जिससे डर न फैले। हमने बीएमसी की सूचना दी और सबने भरपूर विटमिन लिया। आज टेस्ट के बाद मुझे यह बताकर खुशी हो रही है कि रिजल्ट नेगेटिव आया है। मेरा परिवार अभी भी आइसोलेशन को कड़ाई से फॉलो कर रहा है। मुझमें कोई लक्षण नहीं थे और आइसोलेशन में बोर होने के सिवा कोई शिकायत नहीं थी। हल्दी ली और रहे पॉजिटिव किरण कुमार ने बताया कि उन्होंने होम रेमेडी के तौर पर हल्दी भी ली थी। उन्होंने लोगों को पॉजिटिव रहने की सलाह दी। बताया कि इस बीच उन्होंने मेडिटेशन किया, वेब सीरीज देखीं और किताबें पढ़ीं। उन्होंने परिवार के सदस्यों, डॉक्टर्स और मेडिकल वर्कर्स की भी तारीफ की। साथ ही कहा कि भले ही लोग फिजिकली दूर हो गए हैं लेकिन इमोशनली पास आए हैं। ये सिलेब्स भी हो चुके हैं ठीक किरण कुमार से पहले बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर, फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां जोआ मोरानी और शाजिया मोरानी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि ये सभी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2zBpUG5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment