Tuesday, May 26, 2020

सोनू सूद ने शेयर क‍िया वीडियो, फोन पर मिनटों में आ रहे हैं मजबूर मजदूरों के हजारों मेसेज

बॉलिवुड ऐक्टर कोरोना वायरस के कारण हुए में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू अपने खर्च पर अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजूदरों को उनके घर भेज रहे हैं। हाल में लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए सोनू ने अपने कॉन्टैक्ट डीटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इसके बाद सोनू के पास आने वाले मेसेजों की झड़ी लग गई है। यह भी पढ़ें: सोनू ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि किस तरह लॉकडाउन में फंसे लोगों के हजारों उनके पास पहुंच रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुंचे लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा। बता दें कि सोनू सूद ने अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके घर तक पहुंचने में मदद की है। इसके लिए सोनू ने न केवल बसों का इंतजाम किया है बल्कि वह और उनकी टीम प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। सोनू के इस काम के लिए बॉलिवुड सिलेब्रिटीज सहित सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2X5qRzC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment