Thursday, May 28, 2020

बिहार के शख्स को सोनू सूद का जवाब- तुम मुझे साइकल पर बिठाकर पूरा मुजफ्फरपुर घुमाना

सोनू सूद अपने काम की वजह से उन गरीबों के बीच पूजे जा रहे हैं, जो उनकी वजह से अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं, जिनका ताल्लुक इस दौरान सोनू से नहीं रहा, वह भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे ऐक्टर अच्छी तरह से संभाल भी रहे हैं। लोग लगातार उनके लिए ट्वीट के जरिए दुआएं भेज रहे हैं। उनके काम के साथ-साथ उनके लिए लोगों के कई सारे ट्वीट और उसपर ऐक्टर का जवाब भी इस वक्त जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसा ही एक ट्वीट मुजफ्फरपुर के एक शख्स का है, जिसपर सोनू के जवाब ने सबका दिल लूट लिया है। इसी के साथ सोनू ने एक ट्वीट पर यह भी बताया है कि अब नींद उन्हें कब आएगी। धीरज कुमार नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा, 'सोनू सूद जी महान कार्य कर रहे हैं आप। लॉक डाउन के बाद बिहार से हम आएंगे साइकिल यात्रा करते हुए मिलने और आशीर्वाद लेने आपसे, अनुमति दें। धीरज कुमार मुजफ्फरपुर।' अब इस ट्वीट पर सोनू का जवाब सुनिए। उन्होंने साइकल की इमोजी के साथ अपना यह जवाब दिया है। सोनू ने कहा, 'साइकल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त। अब मैं आपके पास आऊंगा और तुम मुझे साइकल पर बिठाकर पूरा मुजफ्फरपुर घुमाना।' सोनू अपने इस काम को लेकर दिन-रात एक किए हैं। हाल में उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि काश 24 घंटे की जगह यदि 32 घंटे दिन में होते तो हम ज्यादा काम करते। सोनू लगातार लोगों के मेसेज का जवाब दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को अब उनकी नींद और उनके आराम की भी चिंता होने लगी है। एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल से सोनू सूद के लिए कहा, 'सोनू सर, आपको नींद नहीं आती क्या? दिन हो या रात, सभी के मेसेज का रिप्लाई करते हैं आप। 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए आप तैयार हैं। आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। थैंक यू सर, रियली लव यू।' इसपर सोनू ने भी जवाब दिया। सोनू ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'एक बार सब घर पहुंच जाएं, फिर आराम से सोएंगे।' ऐक्टर के इस जवाब से साफ पता चल रहा है कि इस काम ने उनकी नींदें तक उड़ा रखी है और अभी वह दम नहीं लेने वाले। सोनू सूद लगातार अपना नंबर शेयर कर रहे हैं ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।' सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे ऐक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम किया था। ऐक्‍टर की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुई थीं। पिछले दिनों मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा बसें झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी निकलीं। इन प्रवासियों के लिए सोनू ने व्यक्तिगत रूप से व्‍यवस्‍था और साथ में उन्हें भोजन किट भी दे रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Bde3P8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment