साउथ स्टार प्रभास की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी पूरी दुनिया के सामने इंडियन और साउथ सिनेमा का नाम रोशन कर चुकी है। 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म अभी तक लोगों के बीच जबरदस्त पॉप्युलर है और बीते दिनों यह रूस के चैनल पर दिखाई गई। इस खबर को एैम्बैसी ऑफ द रशियन फेडरेशन के ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया गया। दुनियाभर में पॉप्युलर 'बाहुबली' सीरीज एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूजन' को भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेस्ट फिल्मों में से एक में गिना जाता है। यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी काफी पॉप्युलर है। बीती 28 मई को रशिया इन इंडिया ( रशियन एम्बैसी) ने ट्वीट किया भारतीय में लोकप्रिय हो रहा है। देखिए रशियन टीवी इस वक्त क्या चला रहा है: रशियन वॉइसओवर के साथ बाहुबली। कई भाषाओं में डब की गई है 'बाहुबली' 'बाहुबली' सीरीज 250 करोड़ के बड़े बजट पर बनी फिल्म है और इसने दुनियाभर में 1800 रुपये की कमाई की है। फिल्म तेलुगू में बनी थी इसके बाद कई भाषाओं में डब की गई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dpQUax
via IFTTT
No comments:
Post a Comment