Tuesday, May 26, 2020

फिल्म का सेट तोड़ने पर अरेस्ट हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता

के एर्णाकुलम में 24 मई को एक फिल्म का सेट तोड़ने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 राष्ट्रीय के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने फिल्म '' के सेट को तोड़ दिया था। हिंदूवादी संगठन के लोग इस बात से नाराज थे कि यह सेट पेरियार नदी के किनारे बने आदि शंकराचार्य मठ के पास बनाया गया था। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कारी रतीश नाम का शख्स शामिल है जो बजरंग दल की एर्णाकुलम यूनिट का प्रसिडेंट है। पुलिस ने बताया है कि रतीश का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और उसपर पहली ही 29 केस दर्ज हैं। आरोप है कि रतीश ने सेट पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लीड किया था। फिल्म का सेट तोड़े जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी नाराजगी जताई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट में एक चर्च तैयार किया गया था जिसकी लागत 50 लाख रुपये से ज्यादा थी। पेरियार नदी किनारे बने इस सेट के दूसरी तरफ आदि शंकराचार्य का मठ है। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने इस सेट को बनाने से पहले स्थानीय प्रशासन, पंचायत और स्थानीय लोगों से परमिशन ली थी। फिल्म 'मिन्नल मुरली' में लीड रोल निभा रहे ऐक्टर टोविनो थॉमस ने इस घटना पर काफी नाराजगी जताते हुए कहा है कि फिल्म के सेट को बनाने में काफी खर्च हुआ था और लॉकडाउन के कारण वहां शूटिंग रुकी हुई थी। उन्होंने फिल्म सेट तोड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3equp5l
via IFTTT

No comments:

Post a Comment