Tuesday, May 26, 2020

कौन हैं मजदूरों के लिए दिन-रात एक करने वाली नीति गोयल? सोनू सूद के साथ माता रानी से भी तगड़ा कनेक्‍शन

इन दिनों इंटरनेट पर बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद लेटेस्‍ट सेंसेशन बने हुए हैं। वह लगातार लॉकडाउन के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों (बिहार, उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, केरल, रांची) तक बसों के जरिए भेजने की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं। यही नहीं, वह जरूरतमंदों के खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम कर रहे हैं। वह ट्विटर पर लोगों के messages का रिप्‍लाई दे रहे हैं और उन्‍हें घर भेजने का वादा कर रहे हैं। अब सोनू की इस पहल में और भी लोग जुड़ गए हैं लेकिन ऐक्‍टर की सबसे ज्‍यादा मदद उनकी खास दोस्‍त नीति गोयल कर रही हैं। वह टीम के साथ कॉर्डिनेट कर लोगों के लिए हर तरह के अरेंजमेंट्स कर रही हैं। कौन हैं नीति जो अचानक से बन गई हैं सुपरवुमन, इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं...(रिपोर्ट- कोणार्क रतन)

नीति गोयल ने चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्‍वेंट स्‍कूल से पढ़ाई की है। नीति का बैकग्राउंड अकाउंटिंग का रहा है लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्‍होंने हॉस्‍पिटैलिटी का रुख कर लिया।

नीति मुंबई स्थित 4 रेस्‍ट्रॉन्‍ट Keiba, Madras Diaries, Ostaad और Nom Nom Bandra की ओनर हैं। यहां आम लोगों के साथ-साथ तमाम सिलेब्रिटीज भी पहुंचते हैं।

फाइन डाइन रेस्‍ट्रॉन्‍ट Ostaad में तरह-तरह के व्‍यंजन लोगों को मिलते हैं। यहां बलूचिस्‍तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्‍तान, उज्‍बेकिस्‍तान और तुर्कमेनिस्‍तान जैसे देशों की बेस्‍ट डिशेज अवेलबल हैं। यही नहीं, यहां एक अफगानिस्‍तान का इन-हाउस सूफी सिंगर भी है जो गिटार प्‍ले करता है और गेस्‍ट्स का मनमोह लेता है।

नीति के दादा राजाराम गुप्‍ता ने अपने नाम से कॉर्न प्रॉडक्‍ट का बिजनस शुरू किया था। बाद में उनके पिता सुबोध गुप्‍ता ने कारोबार को संभाला और अभी उनकी मोहाली, बेंगलुरु और मध्‍य प्रदेश में राजाराम कॉर्न प्रॉडक्‍ट के नाम से कंपनियां हैं।

सुबोध गुप्‍ता की गिनती देश के टॉप 100 उद्योगपतियों में होती थी। साल 2017 में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी जब वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। घरवालों ने आरोप लगाया कि म्‍यूजिक कंपोजर हरजसनीत सिंह चहल ने कार से उन्‍हें टक्‍कर मारी।

नीति के पति प्रणय गोयल हैं और उनके दो बच्‍चे हैं। नीति की दो बहनें भी हैं जिनके नाम रीना और राशि हैं।

इस तस्‍वीर में नीति अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का एक-दूसरे से काफी अच्‍छा बॉन्‍ड है।

नीति माता रानी की भक्‍त हैं। उनकी यह तस्‍वीर तब की है जब वह वैष्‍णो देवी दर्शन के लिए गई थीं।

जिस तरह सोनू सूद और दूसरे टीम मेंबर्स के साथ मिलकर नीति लोगों की मदद कर रही हैं, उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।



from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ejgOwp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment