Monday, May 25, 2020

मुझे हथौड़ा त्यागी के रूप में नहीं देखना चाहतीं हैं पत्नी और मां: अभिषेक बनर्जी

पिछले दिनों आई वेबसीरीज '' में के किरदार को काफी पसंद किया गया है। इस खतरनाक किरदार को ऐक्टर ने निभाया है। अभिषेक इससे पहले 'स्त्री' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में अपने सशक्त किरदारों से लोगों का दिल जीत चुके हैं। हालांकि शायद आपको नहीं पता होगा कि भले ही विशाल त्यागी के किरदार के लिए उनकी इतनी तारीफ हो रही हो लेकिन उनकी पत्नी और मां ने उनका यह किरदार देखने से ही इनकार कर दिया था। हाल में एक मीडिया हाउस से फेसबुक लाइव पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि उनकी पत्नी और मां ने 'पाताल लोक' में उनका यह किरदार देखने से इनकार कर दिया। अभिषेक ने कहा कि दरअसल उन्हें यह तारीफ की तरह लग रहा है क्योंकि जैसा डरावना इस किरदार को बनाया जाना था, उसमें उनकी टीम सफल रही है। अभिषेक बनर्जी अपने इस किरदार पर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। 'पाताल लोक' में अपने विशाल त्यागी के किरदार को अभिषेक खास मानते हैं। उनका कहना है कि बॉलिवुड में उन्हें कॉमिडी रोल्स में टाइपकास्ट कर दिया गया है। 'पाताल लोक' के इस किरदार के जरिए उन्हें अलग तरह का किरदार निभाने को मिला है। हालांकि अभी भी अभिषेक का कहना है कि अपनी आने वाली अगली 3 फिल्मों में वह कॉमिडी रोल्स ही कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LXTPuL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment