शिवांगी जोशी के साथ इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस आसिफा हक और आदित्य खुराना भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन मोहम्मद नागमन लतीफ कर रहे हैं जबकि डायरेक्शन पुष्पेन्द्र सिंह का होगा। नगमन, आसिफा और आदित्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस उपलब्धि का जिक्र किया है। आदित्य पहले मेल एक्टर होंगे जो रेड कार्पेट पर दीवाज के साथ वॉक करते नजर आएंगे।
मई में होगा कान्स का आयोजन : 73वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 12 मईसे 23 मई 2020 तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल फ्रांस के कान्स में होगा। जिसके लिए फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और फीचर फिल्मों का सबमिशन शुरू हो चुकाहै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R0qkfe
No comments:
Post a Comment