Thursday, January 30, 2020

शाहरुख के बैनर की नई फिल्म 'कामयाब' का पोस्टर जारी, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'कामयाब' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की पंच लाइन 'हर किस्से के हिस्से' रखी गई है। इस फिल्म के निर्माता दृष्यम फिल्म्स हैं, वहीं इसका निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 6 मार्च 2020 तय की गई है।

फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए रेड चिलीज ने लिखा, 'एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी, हर किस्से के हिस्से... #कामयाब को प्रस्तुत करते हुए रेड चिलीज को गर्व है। दृष्यम फिल्म्स प्रोडक्शन, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर। जिसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता #हार्दिक मेहता हैं। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

पहचान में नहीं आ रहे दोनों सितारे

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय और दीपक दोनों बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। लंबे बालों वाले विग और चश्मे के साथ दोनों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। पोस्टर में दीपक सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। 'कामयाब' के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिलहाल अभिषेक बच्चन स्टारर बॉब बिस्वास पर काम कररहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय मिश्रा (बाएं) और दीपक डोबरियाल। शाहरुख खान (दायां फोटो)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OfGG1M

No comments:

Post a Comment