Sunday, January 26, 2020

रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने किया डांस, देखें विडियो

बॉलिवुड के सुपरस्टार अपने शानदार डांस के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी मां का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह भी बेहतर डांस करती दिख रही हैं। रितिक रोशन की फिल्म 'वार' के ही एक गाने (घूंघरू) पर अपनी दो सहेलियों के साथ पिंकी रोशन डांस करती दिख रही हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि रितिक रोशन की बहन सुनैना के जन्मदिन की पार्टी पर उनकी मां पिंकी रोशन यह डांस करती दिखी हैं। अपने इंस्टा से भी पिंकी रोशन ने इस विडियो को शेयर किया है। इस विडियो में दो अन्य दोस्तों के साथ पिंकी ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं। 'वॉर' के गाने, 'क्यों लम्हें खराब करें? आ गलती बेहिसाब करें...', गाने पर पिंकी रोशन के डांस का यह विडियो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि पिंकी रोशन भी अपने बेटे रितिक रोशन की तरह ही काफी फिट रहती हैं। फिटनेस को वह काफी महत्व देती हैंजी हां, रितिक की मां 65 साल की उम्र की हैं लेकिन जिस तरह फुर्तीले अंदाज में वह पिलाटे से लेकर वेट लिफ्टिंग और हार्ड कोर एक्सर्साइज करती हैं, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। पिंकी रोशन की इन विडियोज को देखकर लोग उनकी फिटनस की खूब तारीफें करते हैं। पिछले साल उन्होंने एक वेट लिफ्टिंग का विडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था। अब इस गाने पर डांस करके वह एक बार फिर अपने फैन्स के बीच काफी चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि रितिक रोशन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इस फिल्म की कामयाबी का अभी तक पूरा परिवार जश्न मना रहा है। इसके अलावा टाइगर श्राफ के साथ उनकी फिल्म 'वॉर' को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36yp733
via IFTTT

No comments:

Post a Comment