लक्ष्मी शंकर मिश्र, लखनऊ भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के सवाल पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार थोड़े हिचकते हैं। फिर मानते भी हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा है और यह दुखद है। हालांकि बीजेपी सांसद रवि किशन कहते हैं कि अब वक्त बदल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि भोजपुरी सिनेमा भी बदलेगा। इस सवाल पर कि बदलेगा कौन? रवि किशन साफ कहते हैं, 'मैं।' किस तरह से बदलेंगे? इसके जवाब में वह कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा साफ-सुथरी और अच्छे विषय पर फिल्म बनाकर। रवि किशन का दावा है कि वह जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भोजपुरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता, गोरखपुर में फिल्म सिटी का निर्माण और भोजपुरिया लोगों को फिल्मों से सीधे जोड़ने की कोशिश, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में रवि किशन ने इन सभी मुद्दों पर बेबाक राय रखी। भोजपुरिया अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा,...ऐतना दिन ले भोजपुरी से कमईले-खईले बानी...आज जहां भी बानी एकरी वजह से ही बानी। अब कर्ज लौटावे के समय आ गईल बा...(भोजपुरी सिनेमा के कारण ही आज इस मुकाम पर हूं, अब इसका कर्ज लौटाने का वक्त आ गया है)। 'इसी शर्त पर मदद कि बेहतर फिल्म बनाएं' किस तरह भोजपुरी सिनेमा का कर्ज लौटाएंगे? इस सवाल पर रवि किशन कहते हैं, 'साफ है, अच्छी फिल्मों की कमी है। मुझे वही करना है। साफ-सुथरी फिल्म बनाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को इस तरफ आकर्षित करेंगे। जिन्हें आर्थिक रूप से जरूरत होगी उन्हें मदद करेंगे, इसी शर्त पर कि बेहतर फिल्म बनाएं।' 'साफ-सुथरी फिल्में ही बनाऊंगा' ...तो कोई आइडिया है क्या आपके दिमाग में? भोजपुरी सुपरस्टार कहते हैं, क्यों नहीं। अब देखिए मैं जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भोजपुरी फिल्म बनाने जा रहा हूं। एक बिल्कुल साफ-सुथरी और लोगों को प्रेरित करती फिल्म। इन्हीं फिल्मों की जरूरत है भोजपुरी को। मैं अब ऐसी ही फिल्में बनाऊंगा। 'राजनीति के साथ फिल्में भी करता रहूंगा' अब आप एक सांसद हैं। ऐसे में फिल्मों के लिए किस तरह से समय निकालेंगे? दोनों चीजें साथ-साथ कैसे संभव हो पाएगा? इस सवाल के जवाब में रवि पहले हंसते हैं। फिर अपने अंदाज में कहते हैं, ...बबुआ कुछ भी ठान लो तो मुश्किल नहीं है। यह सब महादेव कराते हैं। राजनीति और सिनेमा दोनों ही समाजसेवा है। अब मुझे यही करना है। सांसद बनने के बाद तो अब यह मेरे लिए आसान हो गया है कि मैं इन फिल्मों में कुछ नीतिगत बदलाव भी करवा सकता हूं। अच्छी फिल्में बनाने के लिए युवाओं को हर स्तर पर मदद कर सकता हूं।' 'भोजपुरी सिनेमा के लिए यह बेहतर समय' भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को रवि किशन स्वीकारते हैं। वह मानते भी हैं कि पहले उन्होंने भी इस तरह की फिल्में की हैं। पर, उनका मानना है कि आज जो युवा इस क्षेत्र में आ रहे हैं उनके पास बेहतर सब्जेक्ट है और वह अच्छा काम करना चाहते हैं। रवि ने कहा कि वह ऐसे ही लोगों के जरिए अब भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच को बदलने के मिशन पर हैं। 'गोरखपुर में फिल्म सिटी जल्द' गोरखपुर में फिल्म सिटी के सवाल पर रवि किशन कहते हैं, 'बिल्कुल। यह तो तय है। मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं। गोरखपुर से सांसद हूं और वहां के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस बारे में एक प्रस्ताव दिया है। मेरी कोशिश है कि गोरखपुर को मिनी मुंबई की तरह विकसित करूं ताकि भोजपुरिया लोग सीधे सिनेमा से जुड़ें। इसमें काम करें और यह एक बेहतर रोजगार का विकल्प भी होगा।' अगले भोजपुरी स्टार पर यह बोले रवि किशन भोजपुरी के अगले स्टार के सवाल पर रवि किशन कहते हैं, 'मैं किसी से किसी की तुलना नहीं करना चाहता। बस इतना कहना चाहता हूं कि हर दौर में कोई न कोई स्टार बनकर उभरता है। आज जो लोग भी इस समय काम कर रहे हैं, सभी अपने आप में स्टार हैं। सबके भीतर कुछ अलग है। बस उन सभी स्टार्स को साथ लेकर अब भोजपुरी सिनेमा को बदलने के लिए मैं तैयार हूं। मुझे उम्मीद है भोजपुरी के सभी स्टार्स मेरा साथ देंगे। '
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O9Mw4F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment