Monday, January 27, 2020

अदनान सामी की कड़ी प्रतिक्रिया, कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा- क्या अपना दिमाग क्लियरेंस सेल से लाए हो?

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर अदनान सामी ने कांग्रेस प्रवक्ता जसवीर शेरगिल के उस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उनके पद्मश्री को सरकार की चमचागिरी का जादू बताया गया है। अदनान ने शेरगिल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है, "बच्चे क्या तुमने अपना दिमाग क्लियरेंस सेल से लाए हो या फिर सेकंड हैंड नॉवेल्टी स्टोर से खरीदा है। क्या बर्कले में तुम्हे यह ही सिखाया गया है कि माता-पिता के कृत्यों के लिए बेटा जिम्मेदार या सजा का हकदार होता है? और तुम वकील हो? लॉ स्कूल से तुमने यही सीखा है? इसके लिए शुभकामनाएं।"

क्या कहा था जसवीर ने

जसवीर ने अदनान के पद्मश्री को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “करगिल युद्ध में शामिल रहे हमारे जवान और सेना के पूर्व अफसर मोहम्मद सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया। वहीं, भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट के बेटे को पद्मश्री दिया जा रहा है। यह एनआरसी और सरकार की चमचागिरी करने का जादू है।"

2016 में अदनान को मिली भारत की नागरिकता

लंदन में जन्मे अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट थे। सिंगर ने 2015 में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया था, जो उन्हें जनवरी 2016 में मिल गई थी। अदनान उन 118 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा की गई थी। गृह मंत्रालय की सूची में उनका घर महाराष्ट्र में दर्शाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adnan Sami's stern reaction to Padmashri controversy, asked To Congress spokesperson - Have you bring your Mind from clearance cell


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NZ7frF

No comments:

Post a Comment