Sunday, January 26, 2020

जानें, किस चैनल पर और कब देखे जा सकते हैं Grammy 2020 Awards

जो कि सबसे बड़ा म्यूजिक अवॉर्ड शो है 26 जनवरी 2020 को लॉस एंजेलेस में होगा। इस बार 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Alicia Keys होस्ट करेंगी। अवॉर्ड्स America's Recording Academy की तरफ से दिए जा रहे हैं। रहमान को मिल चुके 2 ग्रैमी बता दें कि 2009 में एआर रहमान को भी 2 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्हें यह अवॉर्ड्स 'स्लमडॉग मिलेनयर' में बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक ऐल्बम और 'स्लमडॉग मिलेनेयर' के 'जय हो' गाने के लिए मिले थे। ग्रैमी से जुड़े सवाल यहां हैं इस अवॉर्ड शो से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।
  1. किस फील्ड में मिलते हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स?म्यूजिक इंडस्ट्री।
  2. किस आर्टिस्ट ने जीते हैं सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स?Georg Solti ने 31 ग्रैमी जीते हैं।
  3. किस फीमेल आर्टिस्ट को मिले हैं सबसे ज्यादा ग्रैमी?Alison Krauss को 27 ग्रैमी मिल चुके हैं।
  4. भारत में कितने बजे देखा जा सकेगा ग्रैमी अवॉर्ड शो?यह अवॉर्ड शो भारत में सुबह 7.30 बजे देखा जा सकेगा।
  5. ग्रैमी अवॉर्ड्स किस चैनल पर देखे जा सकते हैं?इंग्लिश म्यूजिक चैनल Vh1 इंडिया 27 जनवरी सुबह 7.30 बजे ग्रैमी अवॉर्ड्स का टेलिकास्ट करेगा।
  6. अब तक सबसे ज्यादा ग्रैमी किस भारतीय को मिले?पंडित रवि शंकर को 3 ग्रैमी मिल चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30UuSqI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment