Tuesday, January 28, 2020

मोदी के बाद अब रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगे, बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग शुरू

टीवी डेस्क.अब सुपरस्टार रजनीकांतबेयर ग्रिल्स के शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’में नजर आएंगे। डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो की शूटिंग रजनीकांत और ग्रिल्स ने मंगलवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शुरू कर दी। इससे पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रिल्स के कार्यक्रम में नजर आए थे।

जनवरी में अक्षय भी कर सकते हैं शूट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘28 और 30 जनवरी को हर दिन स्पेशल गेस्ट के साथ 6-6 घंटे शूट की अनुमति दी गई है। मंगलवार को रजनीकांत यहां शूटिंग करेंगे, जबकि 30 जनवरी को अक्षय कुमार के आने की उम्मीद है, जो इसी शो के लिए शूट करेंगे। शूटिंग की इजाजत सुल्तान बटेरी हाईवे और मेल्लाहल्ली, मुद्दर और कल्केरे रेंज के लिए दी गई है। वे नॉन टूरिज्म जोन में शूटिंग करेंगे, जो खास वन सुरक्षा के तहत होगी।’’

पिछले साल टेलीकास्ट हुआ था मोदी स्पेशल एपिसोड

नरेंद्र मोदी पर फिल्माया गया 'मैन वर्सेस वाइल्ड' एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट हुआ था। यह एपिसोड पिछले साल 12 अगस्त को टेलीकास्ट किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Man vs Wild: Rajinikanth To Appear In Bear Grylls Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ZZjvA

No comments:

Post a Comment