Monday, January 27, 2020

रणदीप हुड्डा ने शुरू की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'

रणदीप हुड्डा, के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'किक' और 'सुल्तान' में दिखाई दिए थे। इन फिल्मों में उनके किरदारों को काफी तारीफ भी मिली थी। अब रणदीप एक बार फिर सलमान के साथ उनकी आने वाली फिल्म '' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म की आउडडोर शूटिंग गोवा में शुरू कर दी है। रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। फोटो में रणदीप ब्लू टी-शर्ट और डेनिम में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने बताया है कि वह राधे की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे हैं। तीसरी बार सलमान को डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा बता दें कि सलमान खान की 'वॉन्टेड' और 'दबंग 3' के बाद एक बार फिर प्रभुदेवा 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का डायरेक्शन कर रहे हैं। फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा और मुख्य भूमिकाओं में होंगे। 'भारत' के बाद दिशा पाटनी एक बार फिर सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी। 22 मई को रिलीज करनी है फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का गोवा शेड्यूल अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान भी फिल्म की शूटिंग गोवा में ही कर रहे हैं और दिशा भी वहां मौजूद हैं। इसके बाद फिल्म का एक शेड्यूल बैंकॉक ने फिल्माया जाएगा जबकि लास्ट शेड्यूल 21 फरवरी में खत्म किया जाएगा। इसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन किया जाएगा और माना जा रहा है कि यह फिल्म 22 मई को पूर्व निर्धारित तारीख को रिलीज हो जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O2OfZq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment