बॉलीवुड डेस्क. अक्षयकुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 19 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर अक्षय ने बड़े ही यूनिक अंदाज में सोशल मीडिया पर ट्विंकल को विश किया। उन्होंने अपनी और ट्विंकल की एक फोटो को शेयर करते हुए शादी के खट्टे-मीठे अनुभवोंके बारे में समझाया।
अक्षय ने लिखा फनी कैप्शन: अक्षय फोटो में पक्षीराजन के अवतार में नजर आ रहे हैं जो उन्होंने फिल्म '2.0' के लिए अपनाया था। इस लुक में वह ट्विंकल के पास खड़े हैं और ट्विंकल उन्हें देखकर डर रही हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'शादीशुदा जिंदगी कैसी दिखती हैं आप इस फोटो में देख सकते हैं। कुछ दिन प्यार में गुजरते हैं तो कुछ ऐसे जो आप फोटो में देख सकते हैं। सब कुछ कहा जा चुका है और मुझे ये सभी चीजें किसी और रूप में नहीं मिल सकती थीं, हैप्पी एनिवर्सरी टीना, पक्षीराजन की ओर से आपको ढेर सारा प्यार।'
शादी के पहले रहे थे लिव-इन में थे दोनों: अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। डिंपल ने ट्विंकल के साथ अक्षय की शादी के प्रपोजल पर यह शर्त भी रखी थी कि दोनों को सालभर लिव-इन में रहना पड़ेगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो वे शादी की इजाजत देंगी। मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की। दोनों ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था।Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ailJMR
No comments:
Post a Comment