Monday, January 27, 2020

देखें, खतरनाक है अक्षय कुमार का 'बच्चन पांडे' लुक, अनाउंस की नई रिलीज डेट

बॉलिवुड के खिलाड़ी ने अपनी आने वाली फिल्म '' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। पहले यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म रिलीज की नई डेट के साथ ही अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है जिसमें वह काफी खतरनाक दिख रहे हैं। अक्षय ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपने फैन्स को बताया है कि अब उनकी 'बच्चन पांडे' अगले साल 2021 में 22 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी जो हाल में अक्षय के साथ 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। बता दें कि 'बच्चन पांडे' तमिल की सुपरहिट फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म में अजीत कुमार और तमन्ना भाटिया थे। 'बच्चन पांडे' को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं जबकि इसका डायरेक्शन फरहद सामजी कर रहे हैं। फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36wF0XM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment