Tuesday, January 28, 2020

नानी रवीना टंडन ने अपने नाती रुद्र को गिफ्ट किया यह बेशकीमती तोहफा

90 के दशक में फिल्मी पर्दे पर खूब नाम कमाने वाली रवीना टंडन ने अपने करियर के शुरुआत में इतना बड़ा कदम उठाया, जिसे करने से पहले अच्छे-अच्छे लोग घबरा जाएं। तब रवीना टंडन ने अपनी 20 की दहलीज पार ही की थी कि उन्होंने सिंगर मदर बनने का फैसला ले लिया। रवीना ने अपने दिवंगत कजिन की बेटियों को गोद लेकर लाखों को प्रेरणा दे डाली। जहां रवीना की गोद ली हुई दो बेटियां छाया और पूजा हैं, वहीं उन्हें अनिल थंडानी से भी दो बच्चे रणबीर और रशा थंडनी हैं। हालांकि, अब रवीना नानी भी बन चुकी हैं और हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि उन्होंने अपने नाती का कितना प्यारा सा तोहफा दिया है। नाती को रवीना का नायाब गिफ्ट पिछले साल सितम्बर में रवीना टंडन नानी बनीं। रवीना टंडन की बेटी छाया ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बेबी शावर के लिए घर में जोर शोर से तैयारियां भी की गई थीं। रवीना के घर पर इस ग्रैंड किड रूद्र का भव्य स्वागत किया गया। अपनी इस खुशी को रवीना ने सबके साथ शेयर किया। अब जब बात नाती की हो तो नानी की ओर से शानदार गिफ्ट तो बनता ही है। ऐसे में रवीना ने भी अपने घर से इस नन्हें मेहमान के लिए काफी स्पेशल सोच रखा था। रवीना ने छाया के बच्चे को बेहतरीन गिफ्ट दिया है। उन्होंने छाया के बच्चे के हाथों और पैरों का कास्टिंग इम्प्रेशन फ्रेम करवाकर बेटी छवि को गिफ्ट किया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यकीनन यह गिफ्ट कई महंगे गिफ्ट से ज्यादा बेशकीमती है। बच्चे के लिए रखा बेबी शावर याद दिला दें कि रवीना टंडन ने छाया के लिए सितम्बर में एक बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। रवीना टंडन ने हमेशा ही एक आदर्श मां की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने दोनों बेटियों पढ़ाया और उनकी शादी करवाई। बता दें कि रवीना टंडन ने रवीना टंडन ने 2004 में फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की 14 साल की राशा और 11 साल का एक बेटा रणबीर है। रवीना टंडन अपने चारों बच्चों के साथ तस्वीरें बराबर शेयर किया करती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36vC2mE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment