Sunday, January 26, 2020

करोड़ों की कार और घर गिफ्ट में देने वाले सलमान पर आज तक है एक गरीब का उधार

दरियादिली के मामले में सलमान खान का कोई जवाब नहीं। करोड़ों की कमाई करने वाले सलमान अपने को-स्टार्स से लेकर इंडस्ट्री में जरूरतमंदों की मदद ही नहीं करते, बल्कि कई बार आम लोगों की भी लाचारी को देखकर उनका हाथ मदद के लिए हमेशा ही बड़ा है। कभी दोस्तों के गिफ्ट में शानदार लग्ज़री कार तो कभी किसी को घर तक गिफ्ट में देने से हिचकिचाते नहीं हैं सलमान। ...लेकिन सबके लिए इतना दिल खोलकर देने वाले सलमान पर खुद आज तक एक शख्स का सवा रुपए उधार है और ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद बताई है। सलमान पर 1.25 रुपए उधार सलमान ने इस वाकिये का जिक्र हाल ही में मुंबई में आयोजित वहां की पुलिस के लिए आयोजित वार्षिक प्रोग्राम 'उमंग' के दौरान किया। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ कपिल शर्मा भी मौजूद थी। हंसी-मजाक का सिलसिला चल ही रहा था कि सलमान ने बताया कि आज भी उनपर एक साइकिल मैकेनिक का 1.25 रुपए उधार है। पैसे लेने से किया इनकार सलमान ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने शॉर्ट्स पहना हुआ था और उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं अपनी साइकल लेकर मैकेनिक के पास या और कहा कि इसे ठीक कर दें, मैं पैसे बाद में दे दूंगा। तब उन्होंने कहा कि बचपन में भी तू ऐसा ही किया करता था। तुमने पहले भी अपनी साइकल ठीक कराई थी और उसके पैसे आज तक नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपए उधार है।' उन्होंने कहा कि मैकेनिक की ये बातें सुनकर उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि जब वह उन्हें पैसे देने गए तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। को-स्टार को गिफ्ट की BMW कार आपको योद दिला दें कि सलमान खान ने 'दबंग 3' की सफलता के बाद अपने को-स्टार किच्चा सुदीप को 1 करोड़ से भी अधिक कीमत की कार भेंट की। 'दबंग 3' में सुदीप खलनायक का किरदार निभा चुके हैं और सलमान ने उन्हें करीब 1.54 करोड़ की बीएमडब्ल्यू तोहफे में दे दी। सलमान खान अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें से एक 'राधे' और दूसरी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' है। इसके अलावा वह इन दिनों 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O3fvaa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment