Sunday, January 26, 2020

पद्म श्री के लिए आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दी बधाई

हाल में बॉलिवुड की 'क्वीन' को अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा हुई थी। इसके बाद से ही फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग कंगना रनौत को बधाइयां दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल अब ने भी कंगना रनौत को पद्म श्री मिलने की बधाई दी है। उन्होंने एक नोट और फूल भेजकर बधाई दी है। कंगना की बहन रंगोली ने दी जानकारीकंगना की बहन रंगोली ने एक आलिया के नोट और फूलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। रंगोली ने ट्वीट कर कहा, 'ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे हैं, कंगना का पता नहीं मगर मुझे बहुत मजा रहा है।' कंगना को बधाई भेजने पर ट्विटर यूजर्स भी आलिया की तारीफ कर रहे हैं। पहले आलिया की आलोचना कर चुकी हैं कंगनाबता दें कि पूर्व में कंगना और उनकी बहन रंगोली कई मौकों पर आलिया की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि आलिया ने उनकी बातों का कभी जवाब नहीं दिया है। पिछले साल ही कंगना ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के रिलीज होने के मौके पर आलिया को 'करण जौहर की कठपुतली' तक बोल दिया था। फिर भी कंगना ने इसके जवाब में कहा था कि वह कंगना का काफी सम्मान करती हैं और हो सकता है कि उन्होंने अनजाने में कंगना को आहत कर दिया हो। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की हाल में फिल्म '' रिलीज हुई है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा वह जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों में काम करेंगी। दूसरी तरफ आलिया इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GsY0vX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment