Friday, January 17, 2020

Box office: 'छपाक' पर भारी पड़ी 'तान्हाजी', जानें पहले हफ्ते की कुल कमाई

दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म का जो हश्र हुआ वह सभी ने देखा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से हुई। अगर जॉनर और पृष्ठभूमि के हिसाब से देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों की आपस में कोई तुलना नहीं है। फिर भी कलेक्शन के लिहाज से दीपिका की फिल्म अजय की फिल्म से बुरी तरह मात खा चुकी है। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है। ऐसे में किसकी कितनी कमाई रही है, आइए जानते हैं: तो सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की। बंपर शुरुआत के साथ ही इस फिल्म का पहला हफ्ता भी धमाकेदार गुजरा है। 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 'छपाक' को टक्कर देने वाली इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 116 करोड़ की कमाई कर ली। वीकेंड के अलावा आम दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर 'तान्हाजी' दहाड़ती रही। बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16 जनवरी यानी गुरुवार को 'तान्हाजी' ने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और यह अजय की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने किसी गुरुवार को इतना कलेक्शन किया है। 'तान्हाजी' का पहले हफ्ते का कलेक्शन: शुक्रवार- करीब 14,50,00,000 शनिवार- करीब 19,75,00,000 रविवार- करीब 25,50,00,000 सोमवार- करीब 13,50,00,000 मंगलवार- करीब 15,25,00,00 बुधवार- करीब 16,25,00,000 गुरुवार- करीब 11,25,00,000 टोटल- करीब 1,16,00,00,000 वहीं बात करें मेघना गुलजार की दीपिका स्टारर 'छपाक' की, तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, यह फिल्म पहले हफ्ते में महज 26 करोड़ ही कमा सकी। इस लिहाज से यह फ्लॉप ही साबित हुई है। बता दें कि ऐसिड अटैक विक्टिम सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरा परफॉर्म कर रही थी। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि आने वाले दिनों में यह रफ्तार पकड़ेगी। लेकिन पहले हफ्ते का आंकड़ा देख अब रफ्तार की उम्मीद लगाना भी सही नहीं है। लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे दिनों से भी 'छपाक' की कमाई में कोई सुधार नहीं दिखा। माना जा रहा है कि 'छपाक' इसलिए उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई क्योंकि जेएनयू विवाद में उनकी मौजूदगी को लेकर लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट किए जाने की मांग होने लगी। छपाक का पहले हफ्ते का कलेक्शन: शुक्रवार- करीब 4,50,00,000 शनिवार- करीब 6,50,00,000 रविवार- करीब 7,00,00,000 सोमवार- करीब 2,00,00,000 मंगलवार- करीब 2,25,00,000 बुधवार- करीब 2,25,00,000 गुरुवार- करीब 1,25,00,000 टोटल- 25,75,00,000


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Rtr5fA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment