बॉलिवुड ऐक्टर (Kartik Aaryan) की फिल्म 'धमाका' () बीते 19 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह न्यूज एंकर का रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो () रीपोस्ट किया है। ऐक्टर के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'यूरोप से अर्जुन पाठक का सबसे प्यारा वर्जन। दुनिया भर से मिल रहे प्यार के लिए धन्यवाद।' कार्तिक आर्यन द्वारा रिपोस्ट किए गए इस वीडियो में कथा शिंदे नाम की एक चार साल की चाइल्ड आर्टिस्ट को फिल्म 'धमाका' से कार्तिक आर्यन की एक लाइन को रिपीट कर रही है। फिल्म के सीन में कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'जो भी कहूंगा सच कहूंगा।' कथा शिंदे भी ऐक्टर की तरह गेटअप में नजर आ रही हैं। कथा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन के रिस्पॉन्स को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे और क्या चाहिए... जब असली अर्जुन पाठक मेरे ऐक्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद कार्तिक आर्यन। मैं शब्दों में बंया नहीं कर सकती कि आज कितनी खुश हूं... पहले से ही आसमान पर हूं।' राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धमाका' में कार्तिक आर्यन के साथ मृणाल ठाकुर हैं। फिल्म की रिलीज के दिन कार्तिक आर्यन सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। ऐक्टर की पाइपलाइन में फिल्म 'शहजादा', फिल्म 'भूल भुलैया 2', फिल्म 'फ्रेडी', फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और समीर विद्वांस की एक फिल्म है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30XMtTl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment