कहानीसाक्षी 8 महीने से प्रेग्नेंट है। हेमंत उसका पति है। दोनों बहुत खुश है अपनी जिंदगी में। हेमंत बिजनसमैन है। कर्ज में डूबा है। पैसे नहीं चुका पा रहा। उसे धमकी मिलती है कि यदि पैसे नहीं चुकाए तो बुरे नतीजे भुगतने होंगे। इस डर से यह कपल अपना घर छोड़ एक अंजान जगह शिफ्ट हो जाते हैं, ताकि सुरक्षित रह सके और कुछ समय मिल जाए पैसों की व्यवस्था करने में। दोनों अपने ड्राइवर के गांव में हैं। इस गांव पर भूतों का साया है। गांव का एक इतिहास है, जिसमें कई भयानक किस्से दफ्न हैं। रिव्यू की 'छोरी' हॉरर फिल्म है। यह डराती है। लेकिन साथ ही एक जरूरी मेसेज देती है। क्लाइमेक्स तक आते-आते यह फिल्म आपके गले में एक गांठ छोड़ देती है। कन्या भ्रूण हत्या और भ्रूण हत्या की अमानवीय प्रथा पर एक पूरी ताकत से चोट करती है। पिछले कुछ महीनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हॉरर फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से कई ने दर्शकों को डराने का काम किया है। जबकि यह फिल्म एक ऐसी कहानी लेकर आई है, जो डराती भी है और साथ ही एक ऐसी प्रासंगिक कहानी कह जाती है, जो आपके साथ टिकती है। डायरेक्टर विशाल फुरिया ने एक ऐसे मुद्दे पर बात की है, जो न सिर्फ ज्वलंत है, बल्कि इस पर चर्चा और बहस भी जरूरी है। फिल्म के ऐक्टर्स की परफॉर्मेंस असर छोड़ती है। साथ ही हॉरर यानी डर का फ्लेवर भी असरदार है। 'छोरी' को एक एंटरटेनिंग फिल्म है, जो हमारे सामाज की बुराइयों के बारे में भी सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म की कहानी के डिटेल्स और इसमें हॉरर की बात करने का मतलब होगा फिल्म के बारे में स्पॉइलर देना। इसलिए जो जानना जरूरी है, वह यह है कि एक प्रेग्नेंट महिला है। एक उजाड़ घर है। बच्चे हैं और एक ऐसा गांव है, जहां बहुत कम लोग रहते हैं। फिल्म में कैरेक्टर्स बहुत ज्यादा नहीं हैं, इसलिए पर्दे पर कहानी को रोमांच और चौंकाने वाले सीन्स से भरा गया है। बतौर दर्शक 'छोरी' आपको बांधे रखती है। फिल्म के प्लॉट में एक गांव है। सेटअप अच्छा है और यह आपको असल लगता है। फिल्म में कैमरे के मूवमेंट से कई डरावने सीन्स क्रिएट किए गए हैं। एक समय पर आपको महसूस होता है कि फिल्म में कैमरा भी एक कैरेक्टर है। सिनेमेटोग्राफर अंशुल चोबे ने कैमरे से जबरदस्त और मुश्किल दिखने वाला काम किया है। खासकर कैमरे को कहानी में एक कैरेक्टर की तरह रखकर दर्शकों में डर और तनाव पैदा करने का काम तारीफ के काबिल है। फिल्म में कई सीन ऐसे हैं, जहां आपको गुस्सा भी आएगा और दुख भी होगा। एक ऐसा ही सीन है, जहां सूखे कुएं में कई बच्चों की लाश है। या वो सीन जब तीन मृत बच्चे सुनेनी से कहते हैं कि वे उसके नवजात की देखभाल करेंगे। मीता वशिष्ठ जैसी ऐक्ट्रेस को पर्दे पर देखकर अच्छा लगता है। नए जमाने के डायरेक्टर्स द्वारा ऐसे कलाकारों की कास्टिंग दिल छू लेती है। मीता वशिष्ठ 1989 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने 'द्रोहकाल', 'दृष्टि' और 'कस्बा' जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन आपको महसूस होता है कि इन सब के बावजूद इंडस्ट्री ने उन्हें उनका हक नहीं दिया। शुक्र है कि 'छोरी' उन्हें फिर से सुर्खियों में ला देती है। भानो देवी के किरदार में मीता ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। जरूरत पड़ने पर वह पर्दे पर बुरी बन जाती हैं और जब सीन की मांग हो तो केयरिंग भी बन जाती हैं। 'छोरी' के केंद्र में नुसरत भरूचा का किरदार है। गर्भवती महिला साक्षी के रूप में उन्होंने अच्छा और आकर्षक काम किया है। एक सुनसान गांव में छिपकर परिवार और अपने अजन्मे बच्चे को परेशानी से बचाने और उसकी रक्षा करने की एक मां के संघर्ष को वह बखूबी जी जाती हैं। नुसरत ने 'प्यार का पंचनामा' के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। एक ऐक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने बीते कुछ साल में अलग-अलग तरह के चैलेंजिंग रोल्स किए हैं, जो सराहनीय है। 'छोरी' नुसरत के करियर में एक ऐसी फिल्म है, जो बतौर ऐक्ट्रेस उनकी सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से है। उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है। हेमंत के किरदार में सौरभ गोयल स्वाभाविक दिखते हैं, लेकिन स्क्रीनप्ले ने उनके कैरेक्टर को ज्यादा मौका नहीं दिया है। काजला के रोल में राजेश जैस के पास मीता की तुलना में स्क्रीनटाइम कम है, लेकिन वह छाप छोड़ते हैं। विशाल फुरिया ने अपनी ही मराठी फिल्म 'लापछापी' को हिंदी में रीमेक किया है। 'छोरी' अपनी ऑरिजनल फिल्म की तरह डराने में कामयाबी हासिल करती है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि फिल्म में कमियां नहीं हैं। हेमंत का किरदार को और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था। आधी फिल्म बीतते-बीतते आप समझ जाते हैं कि वह कौन हैं। एक सीन है जब उन पर हमला होता है और फिर वह पूरी तरह से गायब हो जाते हैं। फिल्म में इसके बाद हेमंत की एंट्री क्लाइमेक्स में होती है। राजेश जैस के किरदार को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था, क्योंकि वह भी पार्टनर इन क्राइम हैं। फिल्म एक समाजिक बुराई कन्या भ्रूण हत्या पर केंद्रित है। हालांकि, डायरेक्टर ने राज्य का नाम नहीं लिया है, लेकिन आप समझ जाते हैं कि यहां बात हरियाणा की हो रही है। एक ऐसा राज्य जहां इस अमानवीय प्रथा का सबसे खराब रिकॉर्ड है। 'छोरी' एक ऐसी फिल्म है जिसमें रोमांच है, डरावनी है। यदि हॉरर जॉनर की बात करें तो यह फिल्म किसी हवा के झोंके की तरह आती है और वीकेंड में आपको डर महसूस करवाकर चली जाती है।
from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/3DU9QLN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment