कोरोना काल में लोगों के लिए 'मसीहा' बनकर उभरे ऐक्टर सोनू सूद () अब वेटरन कोरियॉग्रफर शिवा शंकर (Shiva Shankar) की मदद को आगे आए हैं। शिवा शंकर को हाल ही कोरोना संक्रमण ( Covid-19) हो गया था, जिसके बाद से वह हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनका बेटा भी कोरोना की चपेट में है। शिवा शंकर अस्पताल में इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और उनके परिवार के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं हैं। ऐसी स्थिति में अब की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद को जैसे ही शिवा शंकर (Sonu Sood helps Shiva Shankar) की हालत के बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत ही परिवार से संपर्क किया और पूरे इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया। साउथ इंडियन फिल्मों के ट्रेड ऐनालिस्ट वामसी काका ने हाल ही सोशल मीडिया पर अस्पताल से शिवा शंकर की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि शिवा शंकर की हालत इस वक्त बहुत गंभीर है लेकिन महंगा इलाज होने के कारण परिवार खर्च नहीं उठा पा रहा है।' सोनू सूद बोले- जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश करूंगा यह ट्वीट देख सोनू सूद ने जवाब में लिखा, 'मैं पहले से ही उनके संपर्क में हूं। मैं उनकी जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश करूंगा।' एक दिन का इतना खर्चा हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में शिवा शंकर के बेटे कृष्णा ने बताया, 'पिता की हालत इस वक्त बेहद गंभीर है। प्लीज उनके लिए प्रार्थना करें। मेरे पापा और भाई दोनों इस वक्त आईसीयू में बेड पर पड़े हैं।'रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज ने बताया कि शिवा शंकर के इलाज में हर रोज का 1.2 लाख का खर्चा आ रहा है, जिसे उठाने में परिवार असमर्थ है। 800 से ज्यादा फिल्मों में काम, जीता नैशनल अवॉर्ड बता दें कि शिवा शंकर 10 भारतीय भाषाओं की 800 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'बाहुबली' फेम एस एस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' में बेस्ट कोरियॉग्रफी के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cVf0uR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment