Wednesday, November 3, 2021

'जय भीम' में प्रकाश राज ने हिंदी बोलने पर बुजुर्ग को जड़ा थप्पड़, सीन पर मचा बवाल

कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) रिलीज हुई, जो इस वक्त चर्चा में हैं। इस फिल्म के एक सीन पर खूब बवाल हो रहा है। 'जय भीम' में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश राज () ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म के एक सीन के कारण विवाद खड़ा हो गया है और यह सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस सीन पर विवाद हो रहा है, उसमें दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग आदमी हिंदी भाषा में बात कर रहा है। लेकिन प्रकाश राज का किरदार हिंदी सुनकर भड़क जाता है और वह उस बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ मार देते हैं। थप्पड़ मारते हुए वह बुजुर्ग आदमी से कहते हैं कि वह सिर्फ तमिल भाषा में ही बात करें। लेकिन इसी पर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। विवादित सीन में क्या है? दरअसल इस फिल्म में प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत होती है और इसीलिए वह उस बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ मार देते हैं। इसी सीन पर सोशल मीडिया पर खूब विवाद हो रहा है। लोग 'जय भीम' फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस सीन को फिल्म में डालने की जरूरत ही नहीं थी। कुछ लोगों ने किया बचाव, की प्रकाश राज की तारीफ हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस सीन पर हो रहे विरोध को गलत ठहरा रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि फिल्म हिंदी भाषियों के खिलाफ नहीं है और न ही यह उन्हें गलत तरीके से दिखाती है। दरअसल वह शख्स हिंदी बोलकर बचकर निकलना चाहता था ताकि प्रकाश राज उसकी बात न समझ सकें। लेकिन प्रकाश राज उसकी चाल समझ गए और इसलिए उसे थप्पड़ मारते हुए तमिल में बोलने को कहा। कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म के इस सीन पर जो लोग भी बवाल कर रहे हैं, उन्हें पहले फिल्म देखनी चाहिए और फिर रिऐक्ट करना चाहिए। यहां देखिए ट्विटर रिऐक्शन्स: 'जय भीम' को T. J. Gnanavel ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रकाश राज के अलावा सूर्या, राजिशा विजयन और अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म 1993 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZMIWGi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment