Tuesday, November 2, 2021

मनीष मल्होत्रा के घर डिनर के लिए पहुंचीं ऐक्ट्रेस रेखा, सारा और जान्हवी, तस्वीरें वायरल

दिवाली की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और इसके साथ ही बॉलिवुड में दिवाली पार्टियों () का दौर भी। मंगलवार को धनतेरस के मौके पर जहां रमेश तौरानी (Ramesh Taurani Diwali party) ने शानदार दिवाली पार्टी रखी, वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra dinner party) ने घर पर डिनर रखा। उनकी डिनर पार्टी में जान्हवी कपूर (), सारा अली खान () और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) तो पहुंची हीं, ऐक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी वहां नजर आईं। मनीष मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस डिनर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में डाइनिंग टेबल पर मनीष के साथ जान्हवी, खुशी और सारा हैपिली पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में मनीष मल्होत्रा, रेखा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। क्रीम कलर की सिल्क साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर मनीष मल्होत्रा ने लिखा है, 'घर पर मेरी बेहद फेवरिट, वन ऐंड ओनली रेखा जी के साथ।' बता दें कि सारा अली खान और जान्हवी कपूर हाल ही केदारनाथ के दर्शन करके लौटी हैं। दोनों ने वहां से खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सारा और जान्हवी की गिनती बॉलिवुड की बेस्टीज़ में होती है। प्रफेशल फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी होंगे। वहीं जान्हवी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में दिखेंगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और विकी कौशल दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZLAwzv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment