सुष्मिता सेन () मच अवेटेड सीरीज 'आर्या 2' ( trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी। फर्क बस इतना है कि दूसरे सीजन यानी 'आर्या 2' में सुष्मिता सेन का एक घातक रूप देखने को मिलेगा। पहले सीजन में दिखाया गया था कि आर्या (सुष्मिता सेन) एक क्राइम फैमिली से है। हालांकि वह अपने पति और बच्चों को जुर्म की इस दुनिया से बाहर निकालने की कोशिश करती है। पर पति की हत्या होने के बाद आर्या बच्चों के साथ देश छोड़कर चली जाती हैं। दूसरे सीजन में इसी के आगे की कहानी है। पढ़ें: यह होगी दूसरे सीजन की कहानी, 10 दिसंबर को रिलीज आर्या पति की मौत का बदला लेने वापस लौट आई है। शेखावत के पिता आर्या से बदला लेने के लिए तैयार बैठे हैं। वहीं आर्या का खुद का भाई भी उसके पीछे पड़ा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आर्या अपने परिवार को बचाने के लिए किस हद तक जाएगी। दूसरे सीजन का ट्रेलर काफी इंगेजिंग लग रहा है और सुष्मिता भी उतनी ही खतरनाक नजर आ रही हैं। 'आर्या 2' को राम माधवानी (Ram Madhvani) ने डायरेक्ट किया है और यह 10 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 'भेड़िया' में वरुण धवन ने जगाई दहशत वहीं ऐक्टर वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में वरुण धवन बहुत ही डरावने लुक में नजर आ रहे हैं। वरुण ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भेड़िया..मेरा एक हिस्सा...भेड़िया फर्स्ट लुक। 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में।' हॉरर-कॉमिडी है 'भेड़िया',2022 में होगी रिलीज 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमिडी है, जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया और दिनेश विजन प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में वरुण के अलावा कृति सैनन, जान्हवी कपूर और फ्लोरा सैनी भी नजर आएंगी। यह फिल्म दिनेश विजन की हॉरर-कॉमिडी फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस प्रॉडक्शन हाउस की दो फिल्में- 'स्त्री' और 'रूही' रिलीज हुई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3l9kdDT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment