Wednesday, November 3, 2021

कंगना रनौत, करण जौहर और एकता कपूर को 8 नवंबर को दिल्ली में मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड

भारत सरकार अक्सर बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज को सिनेमा और संगीत में योगदान के लिए प्रतिष्ठित सरकारी पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित करती है। बॉलिवुड में बहुत से लोगों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। इस साल 26 जनवरी 2020 को बॉलिवुड से , और को चौथे सबसे सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई थी। अब खबर है कि ये तीनों ही सिलेब्रिटीज नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 8 नवंबर को रिसीव करेंगे। यह एक सरकारी फंक्शन है और इसके लिए सभी अवॉर्ड विजेताओं को इन्विटेशन भेजा जा चुका है। इस मौके पर एकता कपूर के साथ उनके पिता जितेंद्र भी मौजूद रहेंगे। कंगना और करण के परिवार से कोई आ रहा है या नहीं इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अवॉर्ड्स मिलने की घोषणा के बाद कंगना, करण और एकता ने खुशी जाहिर करते हुए इस सम्मान के प्रति अपनी विनम्रता जाहिर की थी। बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा की जाती है। इन सभी अवॉर्ड्स को एक फंक्शन में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mFc4sc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment