कोरोना महामारी के सिनेमाघर खुल चुके हैं और फिल्में रिलीज भी हो रही हैं। इसके साथ मेकर्स अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। अब कटरीना कैफ ( Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर '' () के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '' () से टकराएगी। ये दोनों एक ही दिन रिलीज होंगी। गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फोन भूत' 15 जुलाई, 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया है। ये पहला मौका होगा जब कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' भी 15 जुलाई, 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा जैकलिन फर्नांडीस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा हैं। ये तीसरा मौका है जब रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'सिंबा' और फिल्म 'सूर्यवंशी' में काम कर चुके हैं। फिल्म 'फोन भूत' के स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ अब फिल्म 'टाइगर 3' और फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। सिद्धांत चतुर्वेदी अब शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगे। वहीं, रणवीर सिंह अब फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम करते नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DWKhJZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment