Wednesday, November 24, 2021

10 मौके, जब 'देसी' प्रियंका चोपड़ा की हाजिरजवाबी ने विदेशी जमीन पर कर दी सबकी बोलती बंद

जोनस (Priyanka Chopra) भले ही शादी के बाद विदेश में बस गई हैं, लेकिन वो आज भी दिल से देसी हैं। उनकी हाजिरजवाबी ('s 10 Most Witty Replies) के सभी कायल हैं। बॉलिवुड सुपरस्‍टार से ग्‍लोबल स्‍टार का दर्जा पाने वाली प्रियंका ने अपनी मेहनत और लगन से खुद को हॉलिवुड में भी साबित किया है। खास बात यह है कि सफलता की राह पर आगे बढ़ रही प्रियंका अपनी माटी और शान से कभी समझौता नहीं करतीं। बीते कुछ साल में अलग-अलग इंटरव्‍यूज में कम से कम 10 ऐसे मौके आए हैं, जब उन्‍होंने विदेशी जमीन पर अपने बयान से साबित कर दिया है कि वह न बकवास करती हैं और न ही सुनना पसंद करती हैं। 1. एक इंटरव्‍यू में प्रियंका चोपड़ा से गूगल पर सर्च किए जाने वाले सवालों को पूछा जा रहा था। इसी क्रम में एक सवाल था, 'क्‍या प्रियंका चोपड़ा हिंदी है?' 2. इसी इंटरव्‍यू में प्रियंका चोपड़ा से अलग गूगल सवाल था- क्‍या प्रियंका चोपड़ा मिस यूनिवर्स रही हैं? 3. प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी के बाद अपने नाम में 'जोनस' जोड़ा। एक इंटरव्‍यू में उनसे पूछा गया, 'शादी के बाद आपने अपना नाम क्‍यों बदला?' 4. 'द वेंडी विलियम्‍स शो' में प्रियंका से पूछा गया कि वह रेड कारपेट पर अकेले क्‍यों दिखती हैं, अपने डेट के साथ नजर क्‍यों नहीं आतीं? 5. चेल्‍स‍ी ने अपने शो में प्रियंका से पूछा, 'बे-वॉच में आप एकमात्र ऐसी ऐक्‍ट्रेस थीं, जो स्‍व‍िमसूट पहनकर समंदर किनारे स्‍लो मोशन में नहीं दौड़ती है, क्‍या कहेंगी?' 6. चेल्‍स‍ी ने इसी शो में प्रियंका से पूछा कि क्‍या आप कभी 'बे-वॉच' में अपने को-स्‍टार जैक इफ्रॉन या ड्वेन जॉनसन के साथ हमबिस्‍तर होना चाहेंगी? 7. चेल्‍सी इसी शो में प्रियंका चोपड़ा से पूछती हैं कि क्‍या आप न्‍यूयॉर्क आने से पहले अंग्रेजी जानती थीं? 8. रेचल रे शो के दौरान प्रियंका से पूछा गया कि क्‍या वह 'बे-वॉच' में को-स्‍टार्स जैक और द रॉक को देखते हुए (क्‍योंकि दोनों बहुत हैंडसम हैं) अपने डायलॉग्‍स आसानी से बोल लेती हैं? 9. दुबई में एक ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया, 'मान लीजिए किसी लड़के की बेवकूफी पर एक लड़की उसे थप्पड़ मारती है। एक फेमिनिस्‍ट के रूप में मैंने आपको कभी भी नहीं देखा है कि आप पुरुष के शोषण के खिलाफ आवाज उठाती हैं। फिर आपकी बराबरी वाली बात कहां है? भगवान न करे, लेकिन यदि एक आदमी एक औरत को थप्पड़ मारता है तो यह एक अपराध माना जाता है! लेकिन अगर स्क्रीन पर एक लड़की एक आदमी को थप्पड़ मारती है, तो आप इसे कहां से समानता दिखाती हैं?' 10. 'द लेट शो विद स्‍टीफन कोलबर्ट' में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया, 'आपको 'बॉलिवुड' शब्‍द पर आपत्त‍ि क्‍यों है?'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xlt2zq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment