Thursday, September 30, 2021

Video: सोनाक्षी सिन्हा ने 'मिल माहिया' गाने के लिए इस तरह की तैयारी, रिहर्सल वाला वीडियो वायरल

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का अपने नए म्यूजिक वीडियो 'मिल माहिया' (Mil Mahiya) को लेकर चर्चा में हैं। सोनाक्षी का इसी गाने पर डांस रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में सोनाक्षी के डांस स्टेप्स फैन्स का दिल चुरा रहे हैं। डांस रिहर्सल से सोनाक्षी का यह लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया है, जिसमें वह काफी जबरदस्त स्टेप्स देती दिख रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस गाने का कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। इसे गाया और कम्पोज किया है राशि सूद ने और कोरियॉग्राफ किया है चांदनी श्रीवास्तव ने। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का गाना 'मिल माहिया' (Mil Mahiya) रिलीज़ हो चुका है। इस म्यूजिक वीडियो में सोनाक्षी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। रिलीज़ होते ही सोनाक्षी और राशि सूद का यह गाना इंटरनेट पर छाया है। इस गाने को पार्टी एंथम बताया जा रहा है। हाल ही में सोनाक्षी आउटसाइडर्स को लेकर दिए अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। स्टारकिड्स को लेकर बातचीत में सोनाक्षी ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि स्टार किड्स को भी कई फिल्म प्रॉजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई स्टार किड किसी और की वजह से किसी प्रॉजेक्ट से निकाला ना गया हो।' उन्होंने माना कि आउटसाइ़र्स की तरह कई बार उन्होंने भी फिल्‍में गंवाईं और यह जॉब का एक हिस्सा है। सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मेरी बात भूल जाओ। मेरे पिता भी, जो स्टार किड नहीं थे, कई प्रॉजेक्ट्स से हाथ धो बैठे। यह हर ऐक्‍टर के साथ होता है और यह काम का हिस्सा है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CYqB7p
via IFTTT

No comments:

Post a Comment