Saturday, September 25, 2021

प्रभास ने सैफ अली खान को भेजी बिरयानी, करीना ने फोटो शेयर कर कहा- 'बाहुबली' ने भेजा है

सुपरस्टार () जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' () में () के साथ नजर आने वाले हैं। ऑन-स्क्रीन भले ही ये दोनों ऐक्टर आमने-सामने नजर आएंगे मगर ऑफ-स्क्रीन दोनों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है। यह हाल में देखने को मिला जब प्रभास ने सैफ और उनकी फैमिली के लिए डिनर भेज दिया। डिनर में प्रभास ने सैफ के घर पर () भेजी जिसकी तस्वीर () ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रभास ने बिरयानी के साथ रायदा, सलाद और बाकी के फूड आइटम सैफ के घर भेजे थे। करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रभास की भेजी बिरयानी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'जब बाहुबली आपके लिए बिरयानी भेजें तो यह सबसे बेहतरीन होगी। शुक्रिया प्रभास इस शानदार खाने के लिए।' बता दें कि 'आदिपुरुष' में पहली बार सैफ अली खान और प्रभास साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में जबकि सैफ अली खान लंकेश रावण के रोल में नजर आएंगे। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में कृति सैनन देवी सीता के किरदार में नजर आएंगी और यह हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। 'आदिपुरुष' के अलावा प्रभास अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। सैफ अली खान की बात करें तो उनकी हाल में फिल्म 'भूत पुलिस' रिलीज हुई थी। 'आदिपुरुष' के अलावा सैफ 'बंटी और बबली 2' में भी नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o7J7Gl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment