
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड पर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) पहुंचे। कैफ कपिल के इस फेमस शो पर पहली बार आए जबकि वीरेन्द्र सहवाग इससे पहले कई बार शो पर आ चुके हैं। इस शो के प्रोमो वीडियो में कपिल एक बार फिर इंग्लिश को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार खुद का नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के लिए बोलते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा ने सहवाग को याद दिलाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने कहा था कि उनके साथी क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसों ने अपनी-अपनी वाइफ से शादी इसीलिए की कि उनकी इंग्लिश अच्छी हो सके। उन्होंने कहा, 'वीरू भाई ने पिछली बार बड़ा अच्छा जडवाब दिया। वो कहते हैं, देखो मैं या भज्जी या युवी हमलोगों ने ऐसी लड़कियों से शादी की जिसकी वजह से हमारी इंग्लिश इम्प्रूव हो सके।' इसपर सहवाग ने टोकते हुए कहा- उनमें से कपिल पाजी भी एक थे। याद दिला दें कि कपिल देव ने रूमी देव से शादी की, सहवाग ने आरती अहलावत से साल 2004 में शादी रचाई। हरभजन ने गीता बसरा से, जो हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पैरंट्स बने हैं। वहीं युवराज ने ऐक्ट्रेस हेजल कीच से शादी रचाई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kJ9d0q
via IFTTT
No comments:
Post a Comment