Sunday, September 26, 2021

धर्मेंद्र से मिलने सालों बाद उनके घर पहुंचीं ऐक्ट्रेस मुमताज, वाइफ प्रकाश कौर ने किया जोरदार स्वागत

ऐक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) उस वक्त हैरान रहे गए जब गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस और उनकी बेस्ट को-स्टार्स में शामिल मुमताज () उनसे मिलने अचानक ही घर पहुंच गईं। मुमताज रविवार यानी 26 सितंबर को बहन के साथ धर्मेंद्र को सरप्राइज देने उनके घर पहुंचीं। धर्मेंद्र अपने घर पर मुमताज को देख बेहद खुश हो गए। धर्मेंद्र और उनकी वाइफ प्रकाश कौर () ने मुमताज का जोरदार स्वागत किया। मुमताज की धर्मेंद्र से मुलाकात की कुछ तस्वीरें हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के पास हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हैं। प्रकाश कौर ने मुमताज और उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने घंटों तक बातचीत की और पुरानी यादें ताजा कीं। बातों और मुलाकातों का सफर यूं ही चलता रहा और वक्त कब गुजर गया पता ही नहीं चला। मुमताज ऐक्टर जैकी श्रॉफ और सिंगर आशा भोसले से भी मिलीं। धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी ने दीं हिट फिल्में करियर की बात करें तो धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी 60 और 70 के दशक की हिट जोड़ियों में शुमार थी। दोनों ने कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें 'झील के उस पार', 'आदमी और इंसान', 'लोफर, 'काजल', 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' और 'चंदन का पालना' का नाम शामिल है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत मुमताज ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1958 में करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में एक्स्ट्रा कलाकार के तौर पर भी काम किया। हालांकि बड़े होने पर उन्हें पहला ब्रेक फिल्म 'गहरा दाग' से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था। इसके बाद मुमताज ने दर्जनों फिल्में कीं, जिनमें से 'खिलौना' के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला। ' रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे धर्मेंद्र और मुमताज मुमताज ने साल 1974 में बिजनसमैन मयूर माधवानी से शादी की और फिर 1990 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वहीं धर्मेंद्र इस वक्त करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CPvGz6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment