शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) के इंस्टाग्राम पोस्ट में इन दिनों पॉजिटिविटी और खुशी झलकने लगी है। फिटनेस एक्सपर्ट शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) ने अपने बच्चों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें समीशा (samisha) और विआन (Viaan) वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शिल्पा के हसबैंड राज कुंद्रा हाल ही में पॉर्न फिल्ममेकिंग के मामले में जेल से छूटकर घर लौटे हैं। लाइफ में आए इस उथल-पुथल के दौरान लगातार शिल्पा को खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करती रही हैं। शिल्पा ने अपने दोनों बच्चों का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं। हमें उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ मोड़ना चाहिए। इनमें बैलेंस डाइट को इंजॉय करने से लेकर, फिट रहने और दिल व दिमाग को कंट्रोल रखने की बातें काफी जरूरी हैं। यही मैं विआन के साथ कोशिश भी कर रही हूं।' शिल्पा ने यह भी बताया है कि विआन की छोटी बहन समीशा भी अपने भाई को देखकर उससे काफी कुछ सीख रही है। योग में इन दोनों की बॉन्डिंग उनके लिए मंडे मोटिवेशन का काम कर रहे हैं। शिल्पा ने लिखा है कि उन्हें अपने बच्चों के साथ और उनके लिए फिट और हेल्दी रहने की जरूरत है।' राज के घर लौटने के बाद शिल्पा ने अपने पोस्ट में कठिनाइयों का सामना करने को लेकर भी कुछ बातें कही हैं। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'हम सबने सुना है कि मुश्किलें हमें मजबूत बनाते हैं, जो हम अपनी कठिनाइयों से सीखते हैं। ये सच हो सकता है, लेकिन उतना आसाना नहीं, जितना हम सोचते हैं। कठिनाइयां हमें बेहतर नहीं बनाती हैं, लेकिन उस समय में काम करना हमें बेहतर बनाता है। परेशानियां हमें उस ताकत तक लेकर जाती हैं, जिसके बारे में हमें पता ही नहीं होता है। इस छिपी हुई ताकत की खोज करने से हमें दोबारा ऐसे मुश्किल समय से लड़ने में मदद मिलती है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3obGCTy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment