सलमान खान (Salman Khan) उन स्टार्स में से हैं जो अपने पैरंट्स का खूब ख्याल रखते हैं। सलमान खान (Salman Khan was Helping His Mother salma While Climbing Stairs) का एक पुराना वीडियो एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी मां को पकड़कर सीढ़ियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान अपनी मां को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ा रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उस वक्त का है जब साल 2018 में अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग माल्टा में कर रहे थे। अपनी फिल्म की शूटिंग पर सलमान खान मां को भी साथ लेकर पहुंचे थे। सलमान खान ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है।' सलमान के फैन्स को अपनी मां के लिए उनका यह केयर खूब पसंद आया था और लोग उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे थे। एक बार फिर यही वीडियो फैन्स के दिलों को छू रहा है। इस दौरान सलमान खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया था, जिसमें वह अपनी मां को हाथ पकड़कर सड़क क्रॉस करवाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान भले ही अपने काम में कितना भी व्यस्त क्यों न हों, वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में नवभारत टाइम्स से बातचीत में अरबाज खान खान ने कहा था, 'मेरी मां आज भी खिड़की पर बैठकर सलमान का इंतजार करती हैं। सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहता है और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं। वो शूटिंग पर जाता है, तो उसे लौटने में रात के 2-3 बज जाते हैं।' उन्होंने कहा था, 'तब मां को यही फिक्र रहती है कि बेटा आया नहीं, उसने खाया होगा या नहीं? सलमान है तो अभी भी बैचलर ही न? दुनिया में भले उसकी गर्लफ्रेंड होंगी, मगर मां के लिए तो वह उसका बच्चा ही है। इतनी सक्सेज देखने के बाद भी मां की चिंता बनी रहती है कि उसकी नींद पूरी हुई या नहीं? उसका क्या हाल होगा? सलमान की उम्र पचास के ऊपर हो गई है, मगर मां आज भी उसके बारे में सोचती है।' अरबाज ने परिवार की इस बॉन्डिंग का श्रेय अपने पिता को दिया था और कहा, 'उन्होंने हम सब को जोड़े रखा है। उन्होंने अपने अनुभवों से हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है। फिर हमारे पिता के बच्चे और परिवार भी ऐसा रहा कि हम सब एक-दूसरे से बंधे रहे। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे साथ रहें, मगर असल में कितने रह पाते हैं। हम सभी में एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3olUXfZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment