भारत में क्रिकेट और फिल्में धर्म मानी जाती हैं। मगर सोचिए क्या हो, अगर किसी को दोनों का एक्सपीरियंस एक ही वक्त पर मिले। जहां VIVO IPL क्रिकेटेनमेंट का सेंटर माना जाता है, वहीं Disney+ Hotstar भी भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटिंग इवेंट यानी आईपीएल के एंटरटेनमेंट को एक्सक्लूसिव कमेंटरी फीड के जरिए बढ़ा रहा है जिसका टाइटल 'Hotstar Dosts' है। लाइव क्रिकेटिंग ऐक्शन में एंटरटेनमेंट का ताजा तड़का जोड़ते हुए भारत के मशहूर कमीडियन्स और एंटरटेनर्स आपको हंसाएंगे। इनमें वरुण शर्मा, अभिषेक उपमन्यु, अनुभव सिंह बस्सी, अमित भड़ाना, अमित टंडन, हर्ष गुजराल, अंगद सिंह रान्याल, व्रजेश हिरजी, मंत्रा, जाकिर खान जैसे नाम शामिल हैं जो कमेंटरी बॉक्स में एंट्री लेंगे और VIVO IPL के इस सीजन को सबसे बेहतरीन बनाएंगे। पर्सनैलिटी से अलग नहीं हो सकता क्रिकेट इस बारे में बात करते हुए ऐक्टर वरुण शर्मा ने कहा, 'क्रिकेट मेरी पर्सनैलिटी से अलग नहीं हो सकता और यह तब से है जब मैं बड़ा हो रहा था। मुझे दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर हर बड़े क्रिकेट मैच को इवेंट बनाना पसंद है। खासतौर पर VIVO IPL सभी भारतीयों के लिए मेगा सेलिब्रेशन है।' बेहतरीन एंटरटेनर्स के साथ होगा मजेदार वरुण ने आगे कहा, 'VIVO IPL हर किसी को इंजॉय करने और फेवरिट टीम को चियर करने के लिए साथ लाता है। बचपन से ही मैं मैच के दौरान बैठ जाता था और परिवार के बीच कमेंटेटर बन जाता था। अब Hotstar Dosts के साथ यह काम करना बचपन में लौटने जैसा है। मुझे यकीन है कि बेहतरीन एंटरटेनर्स के साथ यह मजेदार होगा।' नए अंदाज में क्रिकेट कमेंटरी वहीं, क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कमीडियन और क्रिकेट फैन जाकिर खान ने कहा, 'Disney+ Hotstar सभी युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है। मैं क्रिकेट का बड़ा फैन हूं और आईपीएल मेरे लिए त्योहारी सीजन जैसा है, जब मैं सबकुछ रोक देता हूं और अपना दिन फेवरिट टीम के मैच के इर्द-गिर्द प्लान करता हूं। Hotstar Dosts के जरिए हम क्रिकेट कमेंटरी के आइडिया को नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं और इसमें सभी क्रिकेट फैंस के लिए ह्यूमर का टच दे रहे हैं।' बता दें, जाकिर Hotstar Dosts के शुरुआती एपिसोड्स होस्ट कर चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39NNQ7F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment