
खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा संपत्तियों पर कब्जा करने के बाद पेशावर में बॉलिवुड के दिवंगत अभिनेता (Dilip Kumar) और (Raj Kapoor) के पुश्तैनी घरों ( And Peshawar Homes) की बहाली और नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है। द न्यूज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। घरों को उनकी मूल स्थिति में किया जाएगा बहाल राज कपूर का पुश्तैनी घर जो कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है और दिलीप कुमार को पुश्तैनी घर जो पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में है। सरकार की योजना के अनुसार, दोनों बॉलिवुड सितारों के घरों को उनकी मूल स्थिति में बहाल किया जाएगा। मलबा हटाकर मरम्मत का काम शुरू शुरुआत में दोनों घरों से मलबा हटाकर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। इस बीच, दिलीप कुमार के भतीजे फवाद इशाक ने अपने चाचा और राज कपूर के पुश्तैनी घर को बहाल करने के सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि पेशावर से दिलीप कुमार का लगाव कभी कम नहीं हुआ है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EQmbBs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment