Saturday, September 25, 2021

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई ड्रग्स केस में गिरफ्तार, ऐक्टर ने लोगों से की ये रिक्वेस्ट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल () की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स () के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स () के पास से शुक्रवार को ड्रग्स बरामद कर गोवा से गिरफ्तार किया। अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को कोर्ट में पेश किया गया था और अब उसे दो सप्ताह की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। इस पर अर्जुन रामपाल का रिऐक्शन आया है। अर्जुन रामपाल इस समय लंदन में अपने अगले प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की गिरफ्तारी पर रिऐक्शन दिया है। अर्जुन रामपाल ने कहा, 'प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और जनता, जितना हैरान आप इस खबर को सुनकर हैं, उतना ही मैं भी हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर न्यूज में मेरा नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।' अर्जुन रामपाल ने आगे कहा, 'जहां तक मेरे परिवार और मेरा संबंध है, मेरा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। जबकि घटना में एक ऐसा व्यक्ति शामिल है जो मेरे पार्टनर का रिश्तेदार है, मेरा इस व्यक्ति से इसके अलावा और कोई संबंध नहीं है।' अर्जुन रामपाल ने अनावश्यक रूप से उनका नाम न इस्तेमाल करने की मीडिया से अपील की है। अर्जुन रामपाल ने कहा, 'मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि मेरे नाम का उपयोग करके हेडलाइंस न बनाएं क्योंकि हम संबंधित नहीं हैं और यह मेरे अपने परिवार और उन लोगों के लिए दुखद और भ्रम पैदा कर रहा है जिनके साथ मेरा पेशेवर संबंध है।' अर्जुन रामपाल ने आगे कहा, 'हमें अपने लीगल सिस्टम पर भरोसा है और जो कानून का उल्लंघन करे उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। मेरा पूरा विश्वास सिस्टम पर है।' अर्जुन रामपाल ने आखिर में कहा, 'कानून को उसका उसका काम करने दें और मेरा और मेरी पार्टनर का नाम ऐसी चीज में न घसीटें जिससे हमारा कोई वास्ता न हो। मैं आपके सभी के समर्थन की सराहना करता हूं और विनम्रतापूर्वक आपसे इस संबंध में ईमानदार और संवेदनशील होने का अनुरोध करता हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i8LWmD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment