Sunday, September 26, 2021

मिलिंद सोमन को रैंप पर धोती में देख मलाइका अरोड़ा के उड़े होश, वाइफ बोलीं- हमेशा इतना हॉट कैसे?

पॉप्युलर ऐक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) जब 26 साल बाद धोती में रैंपवॉक करने () उतरे तो सभी लोग हैरान रह गए और सीटियां बजाने लगे। मलाइका अरोड़ा () भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने भी हूटिंग की। इतना ही नहीं मलाइका रैंपवॉक के दौरान मिलिंद सोमन का दिलकश अंदाज देख अपना दिल ही हार बैठीं। उन्होंने मिलिंद की तरफ हाथ से हार्ट इमोजी भी बनाया। दरअसल यह 'सुपरमॉडल ऑफ द इयर' () के सीजन 2 के दौरान हुआ, जिसका मेकर्स ने हाल ही प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में मिलिंद सोमन 'मेड इन इंडिया' (Made In India song) गाने पर रैंपवॉक करते नजर आ रहे हैं। मिलिंद न सिर्फ 26 साल बाद रैंप पर उतरे बल्कि 26 साल बाद ही धोती में वॉक किया। इससे पहले मिलिंद सोमन ने सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) के गाए गाने 'मेड इन इंडिया' में ऐसा कारनामा किया था। उस गाने के बाद मिलिंद सोमन रातोंरात एक सेंसेशन बन गए थे, जिसका चार्म और खुमार आज भी फैन्स पर कायम है। मिलिंद सोमन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'और 26 साल बाद...एक बार फिर।' इस वीडियो पर मिलिंद सोमन की वाइफ अंकिता ने भी कॉमेंट किया है। अंकिता ने पति मिलिंद की हॉटनेस की तारीफ करते हुए लिखा, 'हर वक्त इतना हॉट दिखना आखिर लीगल कैसे है?' एक फैन बोला- क्यों हम लड़कों को कॉम्प्लैक्स फील करवा रहे हो? मिलिंद सोमन इस हॉट और सुपरफिट अवतार के साथ-साथ उनके सॉल्ट एंड पेपर लुक ने फैन्स का दिल जीत लिया है। एक फैन ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'आज भी उतने ही स्टनिंग जितने 26 साल पहले थे।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'भाईसाहब क्यों आजकल के हम लड़कों को कॉम्प्लैक्स फील करवा रहे हो। मेरे फेवरिट मॉडल, आज भी और हमेशा भी।' एक और फैन ने कॉमेंट किया, 'हर इंडियन वुमन का क्रश।' देखिए अलीशा चिनॉय और मिलिंद सोमन का Made In India गाना:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ubreaI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment