Tuesday, September 28, 2021

'पठान' के बिग बजट गाने की शूटिंग के लिए मल्लोर्का रवाना हुए शाहरुख और दीपिका

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्‍म 'पठान' (Pathan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म को आदित्य चोपड़ा प्रड्यूस कर रहे हैं तो डायरेक्‍शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'वॉर' के जरिए लोगों को शानदार विजुअल ट्रीट दी थी। अब बताया जा रहा है कि 'पठान' में भी यह जोड़ी विजुअल ट्रीट के मामले में नया बेंचमार्क सेट करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म के स्टार्स शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लिए यूरोप के सबसे महंगे और बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन्‍स में से एक मल्लोर्का (Mallorca) में एक धमाकेदार गाने की शूटिंग के लिए स्टेज तैयार है। एक सूत्र ने बताया, 'इसका मकसद 'पठान' को पहले कभी न देखा गया जैसा विजुअल ट्रीट बनाना है। सिद्धार्थ और वाईआरएफ इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।' इन जगहों पर होगी शूटिंग सूत्र की मानें तो 'पठान' की टीम स्पेन के लिए रवाना हो रही है जहां वे मल्लोर्का, कैडिज (एक शानदार बंदरगाह का शहर) और वेजेर डी ला फ्रोंटेरा (यूरोप के सबसे खूबसूरत पहाड़ी शहरों में से एक) जैसे भव्य डेस्टिनेशन्‍स पर शूट करेंगे। टीम 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी। दर्शकों को होगा बेहतरीन एहसास सूत्र ने आगे कहा, 'अब तक किसी भी बॉलिवुड फिल्म के लिए इन जगहों पर शूटिंग नहीं हुई है। ऐसे में जो दर्शक इन महंगी और दिलकश जगहों पर नहीं गए हैं, वे उन्हें पहली बार देखेंगे। विजुअली ये सेटिंग्स फिल्म में भव्यता और लैविशनेस का तड़का देंगी।' शाहरुख और दीपिका का डिफरेंट अवतार सूत्र ने कहा, 'इस बड़े स्केल के गाने में शाहरुख और दीपिका को बेहतरीन अंदाज में पेश किया जाएगा। दोनों बिल्‍कुल डिफरेंट अवतार में दिखेंगे। स्केल और माउंटिंग के मामले में यह सबसे शानदार गाना होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lYkDN6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment