पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर (Ranbir Kapoor) और (Alia Bhatt) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के कारण सुर्खियों में रहे हैं। 28 सितंबर 2021 को रणबीर कपूर अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इससे पहले ही रविवार 26 सितंबर को रणबीर और आलिया को राजस्थान के () एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये दोनों जल्द ही शादी ( Alia Bhatt wedding) करने वाले हैं? पिछले एक साल से ज्यादा समय से रणबीर और आलिया की शादी के चर्चे सुर्खियों में रहते हैं। अब जोधपुर में साथ दिखाई देने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों अपनी शादी का वेन्यू देखने के लिए आए हैं। वैसे ऐसा कुछ कन्फर्म तो नहीं है, हो सकता है दोनों केवल रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर पहुंचे हों। लेकिन जोधपुर एक रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन है और पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी भी जोधपुर में हो चुकी है। वैसे बता दें कि पहले एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर यह कह चुके हैं कि अगर कोरोना वायरस नहीं आया होता तो अब तक वह आलिया से शादी कर चुके होते। वर्क फ्रंट की बात करें तो यह कपल जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ में नजर आएगा। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XPlIyu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment