Monday, May 25, 2020

सुनील दत्त: वो जिंदादिल इंसान जो जब तक जिंदा रहे लड़ते रहे, कभी खुद से कभी हालात से

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता और सीनियर पॉलिटिशन रहे सुनील दत्त की 25 मई को पुण्यतिथि है। सभी जानते हैं कि संजय दत्त की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है और उनकी जिंदगी संभालने-संवारने में सुनील दत्त का बहुत बड़ा रोल रहा है। पुण्यतिथि के मौके पर संजय ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता को याद किया है।

संजय ने अपने पिता सुनील दत्त को याद करते हुए लिखा, 'जब आप मेरी साइड खड़े हुए थे तो मुझे किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं थी। हमेशा मेरा सहारा बनने के लिए शुक्रिया। आपको आज और रोजाना मिस करता हूं डैड।'

फिल्मों और राजनीति में एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके सुनील दत्त उस समय भी कमजोर नहीं पड़े जब उनकी पत्नी नरगिस कैंसर से जूझ रही थीं। इसी समय संजय अपनी जवानी के दिनों में ही ड्रग अडिक्ट बन चुके थे। लेकिन यह लड़ाई भी सुनील दत्त ने बेहद बहादुरी के साथ लड़ी और संजय को ड्रग्स की लत से बाहर निकालकर लाए।

एक वक्त था जब संजय दत्त का नाम मुंबई बम विस्फोटों में लिया जाने लगा था। सुनील दत्त जानते थे कि उनके बेटे से गलती हुई है लेकिन वह बम विस्फोटों में शामिल नहीं है। एक ऐसी कंडिशन थी जब संजय टूट रहे थे तब सुनील दत्त ही थे जिन्होंने अपने बेटे से मजबूती के साथ सच्चाई के साथ खड़े रहने के लिए कहा।

एक दिन ऐसा भी आया जबकि संजय को मुंबई बम विस्फोटों के मामले में बाइज्जत बरी किया गया। हालांकि उन्हें अवैध हथियार रखने के लिए जरूर सजा हुई लेकिन यह शायद उनके पिता की ही शिक्षा थी जो संजय जेल से बाहर भी आए और एक बार फिर अपने ऐक्टिंग करियर को संवार सके।

साल 1929 में आज के पाकिस्तान वाले पंजाब में पैदा हुए सुनील दत्त का नाम बलराज था। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ गया और उसके बाद परिवार को भारत-पाकिस्तान के विभाजन की विभीषिका झेलनी पड़ी। उसके बावजूद सुनील दत्त ने मुंबई जैसे शहर में अपना एक मुकाम बनाया। अपने बुढ़ापे तक सुनील दत्त अपने बेटे संजय के साथ मजबूती से खड़े रहे। सुनील दत्त को एक अच्छा अभिनेता ही नहीं बल्कि बेहतरीन राजनेता और लोगों की मदद करने वाले एक बेहद सौम्य व्यक्ति के तौर पर आज भी जाना जाता है।



from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36x1KZp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment